Amazon Fab Phones Fest: स्मार्टफोन्स पर 15 हजार रुपये तक की छूट, आज आखिरी मौका

नई दिल्ली 22 मार्च को ऐमजॉन पर शुरू हुई सेल का आज आखिरी दिन है। ऐसे में अगर आप बंपर डिस्काउंट और ऑफर में अपना पसंदीदा स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं, तो आज आपके पास आखिरी मौका है। ऐमजॉन की इस सेल में स्मार्टफोन्स पर 15 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है। अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं, तो आपको 10 प्रतिशत की एक्स्ट्रा छूट भी मिलेगी। इतना ही नहीं, सेल में नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं इस सेल स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली टॉप 3 डील्स के बारे में। सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट पर शानदार डील सैमसंग के इस धांसू फोन को सेल के आखिरी दिन 15,001 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। छूट के बाद इस फोन के 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 43,000 रुपये से घट कर 27,999 रुपये हो गई है। फोन को एक्सचेंज ऑफर में खरीदने पर आपको 13,500 रुपये तक का और फायदा हो सकता है। सस्ते में खरीदें रेडमी नोट 9 प्रो सेल के आखिरी दिन यह फोन 16,999 रुपये की बजाय 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कीमत फोन के 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की है। फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर 12 हजार रुपये का और फायदा हो सकता है। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है। बेस्ट ऑफर में खरीदें ओप्पो A31 ओप्पो के इस फोन को आज आप 12,990 रुपये की बजाय 9,990 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर 9,250 रुपये तक का और फायदा हो सकता है। यह फोन नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और मीडियाटेक हीलियो P35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/39acSxN

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट