Amazfit GTS 2 Mini को मिला Amazon Alexa अपडेट, एक आवाज पर करेगी काम

चीनी स्मार्ट डिवाइस कंपनी Huami की बेहतरीन स्मार्टवॉच में से एक को OTT अपडेट के जरिए एक नया Amazon Alexa वॉयस कंट्रोल फीचर मिला है। भारतीय बाजार में Mini को पिछले साल 26 दिसंबर को लॉन्च किया गया था। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस स्मार्टवॉच के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कैसे हैं। कीमत: कीमत की बात की जाए तो Amazfit GTS 2 Mini की भारतीय बाजार में कीमत 6,999 रुपये है। अगर आप इस स्मार्टवॉच को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Amazfit GTS 2 Mini Amazfit की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध है। स्पेशिफिकेशन: स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Amazfit GTS 2 Mini में हमेशा चालू रहने वाली 1.55 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 306x354 पिक्सल रेजोल्यूशन है। इस डिजाइन घुमावदार बॉर्डरलेस 2.5D ग्लास का है। इस डिस्प्ले में आसानी से हेल्थ की जानकारी देखी जा सकती है, क्योंकि इसमें सब कुछ काफी क्लियर और आसान नजर आता है। Amazfit GTS 2 Mini की स्लिम 8.95 mm बॉडी है, जिससे लाइटवेट और मजबूत एल्यूमीनियम से तैयार किया गा है। इस स्मार्टवॉच का वजन महज 19.5 ग्राम है। Amazfit स्मार्टवॉच में हाल ही में एलेक्सा फीचर शामिल किया है, जिससे यूजर्स वॉयस इंटरेक्शन, प्ले म्यूजिक, अलार्म सेट करने, मौसम की जानकारी प्राप्त करने, ट्रैफिक अपडेट, स्पोर्ट्स अपडेट और अन्य रियल टाइम इंफॉर्मेशन प्राप्त की जा सकती है। इन सभी फीचर्स का लाभ आप जब मर्जी उठा सकते हैं इसके लिए आपको बस इन स्टेप्स को फॉलो करना है। Amazfit GTS 2 Mini में Amazon Alexa कैसे सक्षम करें: Alexa इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले घड़ी को अपने हाथ पर पहनना है। अब स्मार्टवॉच को पेयर करना होगा और इसे स्मार्टफोन से ब्लूटूथ से जरिए कनेक्ट करना होगा। अब स्मार्टफोन में Zepp एप्लिकेशन को ओपन कीजिए, अब प्रोफाइल पर क्लिक कीजिए और Amazfit GTS 2 मिनी का चयन कीजिए। 1.0.2.31 वर्जन के लिए स्मार्टवॉच को अपडेट कीजिए। स्मार्टवॉच की होम स्क्रीन पर, बाईं ओर स्वाइप कीजिए और ऐप पर डिवाइस पेज पर ऑथोराइज्ड Alexa पर टैप कीजिए। घड़ी की होम स्क्रीन पर, बाईं ओर स्वाइप करें और ऐप के डिवाइस पेज पर एलेक्सा को अधिकृत करें पर टैप करें। अह Zepp एप्लिकेशन खोलिए, प्रोफाइल पर टैप कीजिए और ऐड अकाउंट पर टैप कीजिए। Amazon Alexa पर क्लिक कीजिए और अपने Amazon अकाउंट पर लॉगिन कीजिए। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी स्मार्टवॉच में Amazon के सभी शानदार फीचर्स का लाभ उठा सकता है। इसमें अब यूजर्स एलेक्सा को म्यूजिक प्ले करने, ट्रैफिक और मौसम अपडेट और बस अपनी आवाज का इस्तेमाल करने के लिए कर सकते हैं। Amazfit GTS 2 को 26 दिसंबर, 2020 में लॉन्च किया गया था। Amazfit GTS 2 Mini में PPG ऑप्टिकल सेंसर दिया गया है। जो कि 24/7 हर्ट बीट को चेक करने के लिए Huami में BioTracker 2 टेक्नोलॉजी का इस्तमाल किया गया है। यह ऑक्सीजन संतृप्ति (SpO2 क्वालिटी और वॉच 50 से अधिक फेस थीम से लैस है। फीचर्स: फीचर्स की बात करें तो Amazfit GTS 2 Mini में रनिंग, साइकिलिंग और स्विमिंग जैसे स्पोर्ट्स मोड जैसे 70 प्रीलोड स्पोर्ट्स मिल रहे हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में 220mAh की बैटरी दी गई है जो कि सिंगल चार्जिंग में 14 दिनों की बैटरी प्रदान करती है। इस स्मार्टवॉच में नींद की जानकारी रखने, मासिक धर्म चक्र की निगरानी और साथ ही तनाव की निगरानी सुविधाओं के साथ आता है। यह स्मार्टवॉच यूजर्स की नींद की क्वालिटी पर नजर रखती है, मासिक धर्म चक्र और स्ट्रेस मॉनिटर फीचर्स से लैस किए गए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन जीपीएस फीचर दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में 12 बिल्ट-इन स्पोर्ट्स मोड से लैस हैं। वहीं ये स्मार्टवॉच 5ATM वाटर-रेसिस्टेंस दिया गया है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3eaqkFf

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट