Realme ने नए स्मार्टफोन को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। बजट में आने वाले इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 SoC प्रोसेसर के साथ दमदार 5,000mAh की बैटरी दी गई है। वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच वाला यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कैसे हैं। कीमत: कीमत की बात की जाए तो Realme C21 की मलेशिया में कीमत MYR 499 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीबन 8,900 रुपये है। यह स्मार्टफोन के 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। कलर ऑप्श की बात करें तो यह स्मार्टफोन Cross Black और Cross Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता है कि यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में कब आएगा। Realme C21 के स्पेशिफिकेशन: स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। इस एलसीडी डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89.5 प्रतिशत है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 SoC प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Realme C21 स्मार्टफोन Realme UI बेस्ड Android 10 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम स्लॉट दिए गए हैं। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कैमरा सेटअप: कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme C21 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, पहला f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर और तीसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच में f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।। डाइमेंशन और कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में MicroUSB पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5 और काफी कुछ दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो Realme C21 का वजन 190 ग्राम, लंबाई 165.2 mm, चौड़ाई 76.4 mm और थिकनेस 8.9 mm है। सेंसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में मैग्नेटिक इंडकशन सेंसर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर दिया गया है। सेफ्टी की बात करें तो Realme C21 में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 10W चार्जर से सपोर्ट मिलता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3kNVjIP
0 Comments