नई दिल्ली।क्या गर्मी ने आपको परेशान करना शुरू कर दिया है और आप Air Coolers खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए कम दाम में अच्छी कंपनी के कूलर की डीटेल लेकर आए हैं, जहां आप कूलर्स पर मिल रहे डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ ही उसकी कीमत और उपलब्धता समेत पूरी जानकारी हासिल कर सकते है। बात जब एयर कूलर की होती है तो सभी के दिमाग में Symphony के कूलर का ध्यान जरूर आता है। ये भी पढ़ें- दरअसल, सिंफनी के कूलर्स देखने में भी अच्छे होते हैं और इनसे आवाज भी कम निकलती है। बाकी इस कंपनी के कूलर्स की कूलिंग क्षमता तो अच्छी होती ही है। इस कंपनी के कई एयर कूलर्स रिमोट के साथ आते हैं, जिससे आपको इस्तेमाल करने में भी आसानी होती है। आज हम आपको 10 हजार रुपये से कम में सिंफनी के बेस्ट एयर कूलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन समेत अन्य ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर मिल जाएंगे। आपको इन कूलर्स पर बैंक डिस्काउंट समेत अन्य ऑफर्स का भी लाभ मिल जाएगा। ये भी पढ़ें- Symphony Diet 3D- 30i Personal Tower Air Cooler सिंफनी के इस एयर कूलर की ऐमजॉन पर कीमत 9,800 रुपये है और यह रिमोट कंट्रोल के साथ आता है। 30 लीटर क्षमता वाले इस एयर कूलर को आप ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। तीन साइड कूलिंग पैड्स, पॉप-अप टचस्क्री, मल्टीस्टेज एयर प्यूरिफिकेशन और पावर सेविंग फीचर्स से लैस सिंफनी का यह एयर कूलर प्लास्टिक का बना है। कंपनी का दावा है कि इस कूलर में एलर्जी फिल्टर, बैक्टीरिया फिल्टर, स्मेल फिल्टर, PM 2.5 वॉश फिल्टर और डस्ट फिल्टर समेत कई फिल्टर मोड हैं। इस कूलर में ऑटो शट-ऑफ फीचर भी है। ये भी पढ़ें- Symphony Diamond I 41 लीटर Air Cooler सिंफनी का यह एयर कूलर आप फ्लिपकार्ट पर 8,699 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कूलर की वॉटर कैपासिटी 41 लीटर की है और वाइट कलर में उपलब्ध इस कूलर में ट्रॉली लगा है, जिससे आप आसानी से इसे घर में कहीं भी रख सकते हैं। इसे आप रिमोट से भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसका कूलिंग पैड काफी असरदार है और इससे आप लार्ज एरिया कवर कर सकते हैं, यानी आप घर के जिस किसी हिस्से में इसे रखेंगे, वहां आपको अच्छी कूलिंग मिलेगी। इसमें 3 स्पीड मोड है। ये भी पढ़ें- Symphony Touch 35 Personal Air Cooler 35 लीटरसिंफनी का यह कूलर एक तरह से स्मार्ट कूलर है, जो वॉयस असिस्ट भी सपोर्ट करता है। इसमें रिमोट कंट्रोल, डिजिटल टच स्क्रीन समेत कई खास खूबियां हैं। सिंफनी के इस कूलर को आप ऐमजॉन पर 8,090 रुपये में खरीद सकते हैं। प्लास्टिक के बने इस कूलर को एंप्टी टैंक अलार्म, डस्ट फिल्टर, स्मेल फिल्टर, एलर्जी फिल्टर, बैक्टीरिया फिल्टर, वॉश फिल्टर समेत अन्य खूबियां हैं। ये भी पढ़ें- Symphony Diet 35T Sleek And Powerful Tower Air Cooler 35 लीटरसिंफनी के इस कूलर की भारत में बंपर बिक्री होती है और ऐमजॉन पर इसकी कीमत फिलहाल 7,590 रुपये है। 35 लीटर वॉटर टैंक क्षमता वाले इस कूलर को आप वाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। प्लास्टिक से बना यह कूलर i-pure टेक्नॉलजी से लैस है, जिसमें एलर्जी फिल्टर, बैक्टीरिया फिल्टर, स्मेल फिल्टर, PM 2.5 वॉश फिल्टर और डस्ट फिल्टर समेत कई फिल्टर ऑप्शन हैं। इसके कंट्रोल पैनल में फैन स्पीड, कूलिंग और स्विंग सेटिंग जैसे बटन हैं। इस कूलर के साथ एक साल की मैन्यूफैक्चरिंग वॉरंटी है। ये भी पढ़ें-
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/31zrXVJ
0 Comments