Vodafone Idea का 148 रुपये वाला प्लान अब देशभर में उपलब्ध, जानें फायदे

नई दिल्ली () ने अब देशभर में 148 रुपये वाला प्रीपेड प्लान देशभर में उपलब्ध करा दिया है। इस प्लान का फायदा देशभर के सभी सर्किल्स में लिया जा सकता है। आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चेन्नै, दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और गोवा, मुंबई, नॉर्थ ईस्ट, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु (चेन्नै को छोड़कर), यूपी ईस्ट, यूपी वेस्ट और वेस्ट बंगाल इस लिस्ट में शामिल हैं। वोडाफोन के 148 रुपये वाले प्लान में 1 जीबी डेली डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग भी इस पैक में ऑफर किया जाता है। ग्राहक Vi Movies and TV के मुफ्त सब्सक्रिप्शन का फायदा भी ले सकते हैं। 100 एसएमएस भी हर दिन फ्री हैं। सबसे पहले Only Tech ने इस जानकारी को सार्वजनिक किया। बात करें दूसरी टेलिकॉम कंपनियों की तो जियो के पास 149 रुपये वाला प्रीपेड प्लान है जिसमें 1 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन है। और इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। एयरटेल के पास भी 148 रुपये वाला प्रीपेड प्लान है जिसमें 2 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है और इसमें 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। इस प्लान में प्राइम विडियो मोबाइल एडिशन, विंक म्यूजिक, फ्री हैलोट्यून्स और एयरटेल एक्स्ट्रीम का ऐक्सिस भी मुफ्त है। बता दें कि TRAI की रिपोर्ट में पता चला है कि ने दिसंबर 2020 में 5.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स गंवाए। अप्रैल से दिसंबर के बीच कंपनी कुल 34.9 मिलियन ग्राहक खो चुकी है। हालांकि, Ookla की एक रिपोर्ट में Vi को 2020 की आखिरी तिमाही में सबसे ज्यादा इंटरनेट स्पीड वाली टेलिकॉम कंपनी का खिताब हासिल हुआ। बता दें कि हाल ही में Vi ने रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच हाई स्पीड डेटा मुफ्त देने का ऐलान किया था। कंपनी का इरादा इस ऑफर के जरिए अपने ग्राहकों को बरकरार रखने के साथ नए यूजर्स को आकर्षित करने का है। 249 रुपये और इससे ज्यादा कीमत वाले सभी रिचार्ज पर यह ऑफर लागू है। इसके साथ ही वोडाफोन आइडिया 299 रुपये, 499 रुपये और 699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डबल डेटा ऑफर किया जाता है। इन प्लान की वैलिडिटी क्रमशः 28 दिन, 56 दिन और 84 दिन है और इनमें 4GB डेटा मिलता है। यह एकमात्र टेलिकॉम कंपनी है जो अनलिमिटेड कॉल और एसएमएस के साथ 4 जीबी डेली डेटा ऑफर करती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/37xPwRZ

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट