Syska Group ने भारतीय बाजार में पावर बैंक लॉन्च कर दिया है। Syska के अनुसार, यह पावर बैंक सभी प्रकार की स्मार्ट डिवाइस और स्मार्टफोन को चार्ज कर सकता है। बैटरी सपोर्ट की बात करें तो Syska P2024J पावर बैंक में 20000mAh की बैटरी का सपोर्ट है। कीमत की बात की जाए तो के P2024J की कीमत 2,499 रुपये है। Syska Group के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गुरूमुख उत्तमचंदानी ने के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ' नया Syska P2024J Power Bank को भारत में उन यूजर्स को देखते हुए तैयार किया गया है जो कि जो एक बिना रुकावट के पावर फ्लो के साथ कॉम्पैक्ट पावर बैंक चाहते हैं , जिससे आरामदायक चार्जिंग एक्सपीरियंस मिले। यह पावर बैंक एक पूर्ण समाधान है जो कि यूजर्स को फास्ट चार्जिंग देगा।' Syska के मुताबिक, पावर बैंक में एक बिल्ट-इन इंटेलिजेंट कंट्रोल सर्किट दिया गया है जो कि पावर बैंक को एक समय पर ही सेल्फ-चार्जिंग और पावर आउटपुट देने पर करंट फ्लो को शंट कर सकता है, यानी कि साफ शब्दों में कहा जाए तो एक ही समय पर पावर बैंक को भी चार्ज कर सकते हैं और उससे किसी डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं। यह पावर बैंक किसी भी मैन्युफेक्चरिंग डिफेक्ट पर 6 महीने की वारंटी के साथ आता है। इस पावर बैंक के साथ अतिरिक्त एक्सेसरीज के तौर पर एक Type-C केबल मिलती है। पावर बैंक दो तरफ से एक प्रकार की फास्ट चार्जिंग देता है। सेफ्टी और पावर: सेफ्टी की बात करें तो इस पावर बैंक में यूजर्स को किसी भी प्रकार के शॉर्ट-सर्किट और खराबी से दूर रखने के लिसए 12 लेयर प्रोटेक्शन से कवर किया गया है। इस पावर बैंक में एक पावर बटन, एक एलईडी इंडीकेटर, एक माइक्रो USB इनपुट, एक माइक्रो USB आउटपुट और एक Type-C पोर्ट दिया गया है। क्षमता की बात करें तो Syska P2024J पावर बैंक 18W पावर देता है। इस पावर बैंक से 3 अलग-अलग पोर्ट के जरिए एक साथ 3 डिवाइस चार्ज को चार्ज कर सकते हैं। कलर ऑप्शन: कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Power Bank भारतीय बाजार में Midnight Blue, Blazing Red और Pearl Black जैसे तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3scruUw
0 Comments