नई दिल्ली दक्षिण कोरियाई कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन है। फोन को भारत में 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। हैंडसेट की पहली सेल कल यानी सोमवार को दोपहर 12 बजे होगी। 7000mAh की बड़ी बैटरी वाले गैलेक्सी एफ62 में क्या-कुछ है खास? आइये जानते हैं फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ... Galaxy F62: कीमत और ऑफर्स गैलेक्सी एफ62 की पहली सेल 22 फरवरी यानी कल होगी। फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट को सैमसंग इंडिया की ऑफिशल साइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। गैलेक्सी एफ62 को लेज़र ब्लू, लेज़र ग्रीन और लेज़र ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 25,999 रुपये है। जियो ग्राहकों को फोन खरीदने पर 10 हजार रुपये तक के फायदे मिलेंगे। जियो ग्राहक 349 रुपये का रिचार्ज करने पर 3000 रुपये कैशबैक और 7 हजार रुपये के ब्रैंड कूपन पा सकते हैं। इसके अलावा ICICI बैंक कार्ड के जरिए फोन लेने पर 2,500 रुपये कैशबैक मिलेगा। वहीं फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड प्रोग्राम के तहत फोन खरीदने पर हैंडसेट को ऑरिजिनल कीमत का 70 फीसदी भुगतान कर खरीदा जा सकता है। एक साल बाद आप चाहें तो डिवाइस के लौटा सकते हैं या फिर बची हुई 30 फीसदी रकम का भुगतान कर सकते हैं। Samsung Galaxy F62: स्पेसिफिकेशन्स सैमसंग गैलेक्सी एफ62 स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। फोन में फ्लैगशिप एक्सीनॉस 9825 प्रोसेसर दिया गया है। रैम के लिए 6 जीबी व 8 जीबी के साथ 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एफ62 ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड वन यूआई 3.1 पर चलता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 7000mAh बैटरी दी गई है जो 25वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन में 64 मेगापिक्सल सोनी IMX682 प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल डेप्थ व 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है जो 4k विडियो रिकॉर्डिंग सपॉर्ट करता है। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2NhSuDx
0 Comments