नई दिल्ली अगले महीने भारत में अपने दो नए हैंडसेट्स गैलेक्सी ए52 और गैलेक्सी ए72 भारत में लॉन्च कर सकती है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को अब इंडिया की वेबसाइट पर देखा गया है। दोनों गैलेक्सी फोन्स के सपॉर्ट पेज लाइव हैं। सैमसंग ने हालांकि अभी भारत में इन दोनों फोन्स की लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है। MSP की रिपोर्ट के मुताबिक, और गैलेक्सी ए72 को कंपनी की वेबसाइट पर देखा गया है। ऐसा लगता है कि सैमसंग जल्द नए गैलेक्सी ए फोन्स को लॉन्च करेगी। और भारत में सबसे पहले इन फोन्स को उपलब्ध कराया जाएगा। गैलेक्सी ए52 और इसके 5G वेरियंट्स में लगभग एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स होने की खबरें हैं। इन मॉडल्स में 6.5 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले, 4500mAh बैटरी दी जा सकती है। बैटरी को 25वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस हैंडसेट में 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया जाएगा। दोनों स्मार्टफोन्स में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। रियर पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के चार सेंसर दिए जाएंगे। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल पंच-होल कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। हालांकि, दोनों वेरियंट्स के प्रोसेसर में फर्क होगा। गैलेक्सी ए52 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G जबकि गैलेक्सी ए52 4G वेरियंट में स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया जा सकता है। हैंडसेट में हाई रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दिए जाने की भी उम्मीद है। हैंडसेट के 4G वेरियंट में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन हो सकती है। बात करें गैलेक्सी ए72 4G की तो इस फोन में 6 जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर और 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले होने की खबरें हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2M8vvdt
0 Comments