नई दिल्ली रियलमी बहुत जल्द अपनी नई सीरीज Realme X9 को लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन- Realme X9 और X9Pro को लॉन्च करेगी। रियलमी X9 सीरीज को कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बारे में फिलहाल कोई पक्की जानकारी बाहर नहीं है। हालांकि, माना जा रहा है कि कंपनी इसे आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च कर सकती है। इसी बीच रियलमी X9 प्रो के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। आइए जानते हैं डीटेल। रियलमी X9 प्रो के संभावित स्पेसिफिकेशन्स फोन 12जीबी तक की रैम के साथ 128जीबी और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी मीडियाटेक Dimensity 1200 SoC ऑफर कर सकती है। फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन का डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन और फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आएगा। पंच-होल कटआउट डिस्प्ले में ऊपर बाईं तरफ हो सकता है। बीते दिनों आई लीक्स के अनुसार फटॉग्रफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 13 मेगापिक्सल के दो और कैमरे दिए जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन में 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है। कंपनी इस फोन को रियलमी X7 प्रो के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर सकती है। रियलमी X7 प्रो को कंपनी ने पिछले महीने भारत में लॉन्च किया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। यह फोन 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 4500mAh की बैटरी के साथ आता है। बात अगर रियलमी X9 प्रो की करें तो कंपनी ने अब तक इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, X9 सीरीज के लॉन्च की खबर ने यूजर्स की एक्साइटमेंट को जरूर बढ़ा दिया है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3q4YCML
0 Comments