5G vs : हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme ने भारत में अपनी लेटेस्ट Realme Narzo 30 Series को लॉन्च कर दिया है और इस सीरीज़ के अंतर्गत नार्जो 30 प्रो 5जी और एक किफायती मॉडल नार्जो 30ए को उतारा गया है। रियलमी नार्जो 30 प्रो पिछले साल लॉन्च हुए नार्जो 20 प्रो का अपग्रेड वर्जन है, हम आज बात करेंगे कि फीचर्स के मामले में इन दोनों स्मार्टफोन्स में क्या अंतर है। आइए जानते हैं विस्तार से... Narzo 30 Pro 5G vs Realme Narzo 20 Pro: फीचर्स डिस्प्ले: फोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.7 प्रतिशत है। वहीं, दूसरी तरफ रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो में 6.5 इंच फुल एचडी+ फुलस्क्रीन डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। सॉफ्टवेयर: रियलमी स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर काम करता है। वहीं, दूसरी तरफ नार्जो 20 प्रो भी एंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई पर काम करता है। प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए नार्जो 30 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800यू प्रोसेसर है, साथ में ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MC3 जीपीयू भी मौजूद है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है। दूसरी तरफ, रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो में 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज के लिए 64 जीबी और 128 जीबी है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। इस Realme Mobile फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर है। बैटरी क्षमता: Realme Narzo 30 Pro स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है, रिटेल बॉक्स में कंपनी ने 30 वॉट का फास्ट चार्जर भी दिया है। दावा है कि चार्जर 65 मिनट में फोन को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज कर देता है। इतना ही नहीं, फोन ओटीजी रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। दूसरी तरफ, रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो में 4500mAh बैटरी दी गई है जो 65 वाट सुपरडार्ट चार्ज सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप: रियलमी नार्जो 30 प्रो के बैक पैनल में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/1.8, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है और इसका अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा और इसका अपर्चर एफ/2.1 है। दूसरी तरफ, रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है। Realme Narzo 30 Pro 5G Price in India vs Realme Narzo 20 Pro Price in India रियलमी नार्जो 30 प्रो 5जी स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये तय की गई है। फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, Sword Black और सिल्वर। उपलब्धता की बात करें तो हैंडसेट की बिक्री 4 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। दूसरी तरफ, रियलमी की आधिकारिक साइट रियलमी डॉट कॉम पर नार्जो 20 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट को 14,999 रुपये तो वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में बेचा जाता है। लेकिन अभी रियलमी डेज सेल में दोनों ही मॉडल्स 1,000 रुपये सस्ते में मिल रहे हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3dUPAPG
0 Comments