नई दिल्ली और के स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। के इन दोनों फोन्स को भारत में 24 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U चिपसेट लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है। दोनों फोन्स को फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। रियलमी नार्ज़ो 30 प्रो में किनारे की तरफ जबकि रियलमी नार्ज़ो 30ए में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएग Narzo 30 Pro 5G: लीक स्पेसिफिकेशन्स टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने रियलमी नार्ज़ो 30 प्रो 5G और रियलमी नार्ज़ो 30ए के कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक कर दिए हैं। नार्ज़ो 30 प्रो 5G से जुड़ी लीक से जानकारी मिली है कि फोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी जाएगी। हैंडसेट में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है जो 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ आएगा। रियलमी नार्ज़ो 30 प्रो 5G स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी हो सकती है जो 30वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करेगी। फोन में डॉल्बी एटमस और हाई-रेजॉलूशन ऑडियो मिलने की उम्मीद है। नार्ज़ो 30 प्रो 5G में डिस्प्ले पर दांये कोने में ऊपर की तरफ एक होल-पंच कटआउट भी दिया जाएगा। Realme Narzo 30A: लीक स्पेसिफिकेशन्स रियलमी नार्ज़ो 30ए स्मार्टफोन को लेकर लीक में दावा किया गया है कि फोन में 6.5 इंच डिस्प्ले होगी। डिस्प्ले में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच होगी। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर हो सकता है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है और इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जाएगा। हैंडसेट में 6000mAh बैटरी हो सकती है जो 18वाट फास्ट-चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगी। फोन को ब्लैक और लाइट ब्लू कलर में लॉन्च किया जा सकता है। रियलमी नार्ज़ो 30 प्रो और रियलमी नार्ज़ो 30ए के लॉन्च इवेंट की शुरुआत 24 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे होगी। रियलमी ने यह भी पुष्टि कर दी है कि रियलमी बड्स एयर 2 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरबड्स को भी इसी दिन लॉन्च किया जाएगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3s5gbgY
0 Comments