फरवरी में Realme Narzo 30 Pro 5G समेत ये 12 स्मार्टफोन्स हुए भारत में लॉन्च, कीमत 8,299 रुपये से शुरू

SmartPhones Launched in India in February 2021: आपका भी प्लान यदि नया स्मार्टफोन खरीदने का है तो हमारी आज की यह खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको इस विषय में विस्तार से जानकारी देंगे कि कौन-कौन से स्मार्टफोन्स हैं जिन्हें इस महीने यानी फरवरी में भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फरवरी में Realme, POCO, Nokia, Samsung और LG ब्रांड के स्मार्टफोन्स उतारे गए हैं। आइए अब आपको इन स्मार्टफोन्स की कुछ अहम खासियतें और इनकी कीमत के बारे में जानकारी देते हैं। Price in India, Specificationsपोको ब्रांड का यह स्मार्टफोन फरवरी के शुरुआत में भारतीय बाजार में उतारा गया था, कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 6.53 इंच फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। फोन में जान फूंकने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। Poco M3 के 6 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये तय की गई है। फोन की सेल Flipkart पर होती है। Price in India, Specificationsहैंडसेट निर्माता कंपनी Realme ने फरवरी के पहले सप्ताह में अपनी नई Realme X7 Series को भारत में लॉन्च किया था और इस सीरीज़ के अंतर्गत रियलमी एक्स 7 और रियलमी एक्स7 प्रो दो स्मार्टफोन्स उतारे गए हैं। अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 6.4 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड (1080x2400 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800यू चिपसेट है। फोन के रियर पैनल पर तीन कैमरे दिए गए हैं और इनमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है। इस फोन में 50 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 4310mAh की बैटरी मिलेगी। रियलमी X7 के 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। Price in India, Specificationsइस Realme Mobile फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 6.55 इंच फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में Dimensity 1000+ SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन में चार रियर कैमरे मिलेंगे, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा। पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। रियलमी X7 प्रो का सिंगल वेरिएंट है जो 8 जीबी रैम+128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत कंपनी ने 29,999 रुपये रखी है। कंपनी की वेबसाइट के अलावा इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को Flipkart से खरीदा जा सकता है। Price in India, Specificationsनोकिया ने भारत में ग्राहकों के लिए इस महीने अपने दो नए स्मार्टफोन्स नोकिया 5.4 और नोकिया 3.4 को लॉन्च किया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस Nokia Mobile फोन में 6.39 इंच एचडी+ (720x1560 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा है, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4000mAh की बैटरी लगी है जो 10 वॉट के चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। नोकिया 5.4 के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। यह फोन 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। Nokia 3.4 Price in India, Specificationsइस नोकिया मोबाइल फोन की अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 6.39 इंच फुल एचडी+ (720x1560 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 4000 mAh की बैटरी दी गई है जो 5 वॉट चार्जिंग के साथ आती है। नोकिया 3.4 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। Price in India, Specificationsफ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ Samsung ने अपने इस स्मार्टफोन को भारत में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है, इस फोन की कुछ खास खूबियों की बात करें तो फोन में ग्राहकों को 6.7 इंच सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एक्सीनॉस 9825 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर देने के लिए 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 25वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये तय की गई है। Price in India, specificationsफोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो डिवाइस में 6.5 इंच मैक्स विज़न एचडी+ डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में जान फूंकने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है, कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में दो दिन तक की बैटरी लाइफ मिल जाएगी। इस Motorola फोन के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 8,299 रुपये है। LG W41, LG W41+, LG W41 Pro Price in India, Specifications एलजी ने फरवरी में एक साथ अपने तीन नए स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया है। कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) एचआईडी फुल विजन डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो जी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर है। सेल्फी के लिए तीनों ही स्मार्टफोन्स के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा। बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन 5000 एमएएच की बैटरी से लैस हैं। एलजी डब्ल्यू41 के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,490 रुपये है। वहीं, एलजी डब्ल्यू41+ के 4 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,490 रुपये है। LG W41 Pro मॉडल के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 15,490 रुपये तय किया गया है। Price in India, Specificationsरियलमी ने फरवरी में अपनी रियलमी एक्स7 सीरीज़ को तो उतारा ही है लेकिन साथ ही कंपनी ने अपनी नई नार्जो 30 सीरीज़ को भी ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है। इस सीरीज़ के अंतर्गत भी दो नए स्मार्टफोन नार्जो 30 प्रो 5जी और नार्जो 30ए को उतारा गया है। अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800यू प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, याद करा दें कि इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल कंपनी ने Realme X7 स्मार्टफोन में भी किया था। इस लेटेस्ट रियलमी स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है, रिटेल बॉक्स में कंपनी ने 30 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा। कंपनी का दावा है कि चार्जर 65 मिनट में फोन को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज कर देता है। रियलमी नार्जो 30 प्रो के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, प्राइमरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का है, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है। Price in India, Specificationsनार्जो 30 सीरीज़ का किफायती मॉडल है नार्जो 30ए, इस फोन के कुछ खास फीचर्स की अगर बात करें तो फोन में 6.5 इंच मिनी-ड्रॉप (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है। रियलमी नार्जो 30ए में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है, प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, साथ में पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 है। रियलमी नार्जो 30ए स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज टॉप वेरिएंट का दाम 9,999 रुपये है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2NMRAPt

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट