नई दिल्ली रियलमी का नया फ्लैगशिप फोन Realme GT 5G 4 मार्च को लॉन्च होने वाला है। यह अपकमिंग फोन पिछले कई दिनों से काफी चर्चा में है। हाल में इस फोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट 3C पर देखा गया है। इस लिस्टिंग के अनुसार रियलमी के इस फोन का मॉडल नंबर RMX2202 है और यह 65 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगा। फोन में 6.8 इंच का QHD+ डिस्प्ले रियलमी GT में 1440x3200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.8 इंच का QHD+ OLED डिस्प्ले मिल सकता है। डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन के साथ आने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा। मिल सकता है 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में कंपनी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के अलावा एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। 5000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मिलेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी होगी जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करेगी। फोन ऐंड्ऱॉयड 11 पर बेस्ड रियलमी UI 2.0 पर काम करेगा और कनेक्टिविटी के लिए इसमें सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन मिलेंगे।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3az0hpi
0 Comments