Poco M3 vs Redmi 9 Power: 11,000 रुपये कम में कौन है ज्यादा बेहतर, जानें यहां

Poco M3 vs Redmi 9 Power: Poco M3 स्मार्टफोन को भारत में फरवरी महीने में ही लॉन्च किया गया है। इस फोन को भारतीय मार्केट में Redmi 9 Power से कड़ी टक्कर मिल रही है। दोनों ही फोन्स में स्पेसिफिकेशन्स के अधार पर काफी सामनताएं हैं। Poco M3 में बेहतर डिजाइन और दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इन फीचर्स के जरिए Redmi 9 Power को कड़ी टक्कर मिल रही है। ये दोनों फोन्स 11,000 रुपये से कम कीमत में आते हैं। तो आइए जानते हैं कि Poco M3 और Redmi 9 Power में से कौन है किससे बेहतर। Poco M3 vs Redmi 9 Power: कीमत फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। Redmi 9 Power की बात करें तो इसके 4 जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। Poco M3 vs Redmi 9 Power: डिजाइन और डिस्प्ले दोनों ही फोन्स में 6.53 इंच का IPS LCD FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। ये 395 पिक्सल डेंसिटी के साथ आते हैं। दोनों ही फोन्स पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। साथ ही 83 फीसद स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो है। दोनों ही फोन्स में एक जैसे डिस्प्ले ही दिए गए हैं। डिजाइन की बात करें तो इनका वजन भी एक जैसा है जो 198 ग्राम है। दोनों ही फोन्स प्लास्टिक बॉडी के साथ आते हैं। दोनों ही फोन्स में अंतर की बात करें तो डिजाइन एक अहम पहलू है। जहां Poco M3 को रबरिश्ड फिनिश के साथ पेश किया गया है। वहीं, Redmi 9 Power को ग्लॉसी फिनिश के साथ पेश किया गया है। Poco M3 vs Redmi 9 Power: परफॉर्मेंस और हार्डवेयर दोनों ही फोन्स स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस हैं। हालांकि, Redmi 9 Power में केवल एक ही वेरिएंट उपलब्ध है जो कि 4 जीबी रैम के साथ आता है। वहीं, Poco M3 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। यह 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम वेरिएंट के साथ आता है। दोनों ही फोन्स में एड्रेनो 610 जीपीयू दिया गया है। इसके अलावा 128 जीबी की 4इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। दोनों ही फोन्स एंड्रॉइड 10 पर काम करते हैं। यह MIUI 12 पर आधारित है। ऐसे में इस सेगमेंट में दोनों ही फोन्स एक ही पायदान पर हैं। केवल Poco M3 में 6 जीबी रैम का वेरिएंट अतिरिक्त है। Poco M3 vs Redmi 9 Power: कैमरा Poco M3 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सला का सेल्फी शूटर दिया गया है। वहीं, Redmi 9 Power में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल प्राइमरी लेंस है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इस फोन में भी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। ऐसे में इस सेगमेंट में Redmi बाजी मारता है। Poco M3 vs Redmi 9 Power: बैटरी यहां कोई विजेता नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि दोनों ही फोन्स में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दोनों ही फोन्स वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दोनों ही 2 दिन का औसत स्क्रीन-ऑन-टाइम देने में सक्षम हैं। किस फोन को खरीदना होगा बेहतर Poco M3 और Redmi 9 Power में कुछ अंतर हैं। जहां Poco M3 बेहतर डिजाइन और 6 जीबी रैम वेरिएंट के साथ आता है। वहीं, Redmi 9 Power में बेहतर कैमरा दिया गया है। आप दोनों में से किसी भी फोन को खरीद सकते हैं। दोनों ही फोन्स अपने-अपने सेगमेंट में बेहतर हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2Nge631

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट