नई दिल्ली स्मार्टफोन कंपनी OnePlus इस साल एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। कंपनी के इस नए फोन का नाम हो सकता है। लीक्स्टर Max Jambor ने वॉइस पर इसकी जानकारी दी है। इस फोन का कोडनेम Ebba बताया जा रहा है। कंपनी इस नए फोन को वनप्लस नॉर्ड N10 5G के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर सकती है। नॉर्ड N10 5G पिछले साल अक्टूबर में यूरोप और अमेरिका में लॉन्च किया गया था। अपकमिंग वनप्लस नॉर्ड N1 5G के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी बाहर नहीं आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन को इसी साल OnePlus 9 सीरीज की एंट्री के बाद लॉन्च कर सकती है। कुछ दिन पहले टिप्स्टर मैक्स जैम्बोर ने कहा था कि कंपनी Nord SE नाम से वनप्लस नॉर्ड का एक स्पेशल वेरियंट भी लॉन्च कर सकती है। वनप्लस 9 सीरीज में मिल सकते हैं ये फीचर वनप्लस 9 सीरीज के तहत कंपनी तीन स्मार्टफोन- वनप्लस 9, वनप्लस 9 प्रो और वनप्लस 9 लाइट लॉन्च कर सकती है। वनप्लस 9 और 9 प्रो में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया जा सकता है। वहीं, वनप्लस 9 लाइट में स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर मिल सकता है। वनप्लस 9 और 9 प्रो में 3.5mm का पंच होल मिल सकता है जो डिस्प्ले में ऊपर बाईं तरफ मौजूद होगा। लीक्स की मानें तो इन दोनों फोन में वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी मिल सकती है। डिस्प्ले की बात करें तो वनप्लस 9 प्रो में QHD+ रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है। डिस्प्ले की खास बात होगी कि यह 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। बात अगर वनप्लस 9 की करें तो इसमें भी कंपनी 120Hz का रिफ्रेश रेट दे सकती है, लेकिन इसका डिस्प्ले का साइज 6.55 इंच (फ्लैट स्क्रीन) का हो सकता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/36AA1Z5
0 Comments