Nokia 3.4 की बिक्री कल से होगी शुरू, मिलेगा 4 हजार रुपये का फायदा

नई दिल्ली HMD Global ने शुकवार को जानकारी दी कि की बिक्री 20 फरवरी से देश में शुरू होगी। स्मार्टफोन को रिटेल आउटलेट पर 11,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन को के ई-स्टोर, ऐमजॉन इंडिया और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। को डस्क, चारकोल और Fjord कलर में लॉन्च किया जाएगा। एचएमडी ग्लोबल अपने नोकिया 3.4 बजट स्मार्टफोन को खरीदने पर कुछ ऑफर्स भी दे रही है। रिलायंस जियो ग्राहक फोन की खरीद पर 4000 रुपये तक का फायदा ले सकेंगे। फोन की करीद पर 349 रुपये वाले जियो प्लान को रिचार्ज कराने पर 2 हजार रुपये इंस्टेंट कैशबैक और 2 हजार रुपये के वाउचर मिलेंगे। यह ऑफर मौजूदा और नए दोनों जियो सब्सक्राइबर्स के लिए है। यह ऑफर Nokia.com/phones की वेबसाइट से हैंडसेट खरीदने पर मिलेगा। Nokia 3.4: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स नोकिया 3.4 में 6.39 इंच एचडी+ डिस्प्ले और एक पंच-होल कैमरा दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल सेंसर है। नोकिया 3.4 में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो नोकिया 3.4 में ऐंड्रॉयड 10 एक्सपीरियंस मिलता है। यह फोन गूगल के ऐंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। एचएमडी ग्लोबल ने यह भी वादा किया है कि फोन को 3 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट और दो साल के लिए सॉफ्टवेयर अपग्रेड मिलेगा। इसका मतलब है कि हैंडसेट को कम से कम ऐंड्रॉयड 11 और ऐंड्रॉयड 12 अपडेट मिलेगा। नोकिया 3.4 में पहले से गूगल पॉडकास्ट प्री-लोड आता है। बात करें नोकिया 5.4 की तो इसकी शुरुआती कीमत देश में 13,499 रुपये है। इस फोन में 6 जीबी तक रैम व 64 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 662 प्रोसेर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए नोकिया 5.4 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फोन में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3bik7nT

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट