Moto E7 Power समेत कई दमदार स्मार्टफोन्स फरवरी-मार्च में भारत में होंगे लॉन्च, देखें लिस्ट

Upcoming Smartphones in India: नया साल शुरू होते ही हैंडसेट निर्माता कंपनियों ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च करना शुरू कर दिया था और अब इस महीने यानी फरवरी और अगले महीने मार्च में भी कई स्मार्टफोन्स मार्केट में उतारे जाने वाले हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फरवरी और मार्च में , के अलावा Motorola और OnePlus ब्रांड के स्मार्टफोन्स आने वाले हैं, इनमें से कुछ स्मार्टफोन्स की लॉन्च तारीख भी कंफर्म हो गई हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से स्मार्टफोन्स की भारतीय बाजार में एंट्री होने वाली है। Specifications (कंफर्म)भारत में Motorola ब्रांड का यह आगामी स्मार्टफोन 19 फरवरी को लॉन्च होना है और लॉन्च से पहले जैसे कि हम सभी जानते हैं कि इस स्मार्टफोन के लिए Flipkart पर अलग से एक माइक्रोसाइट भी तैयार की गई है। इस माइक्रोसाइट से फोन के कुछ प्रमुख फीचर्स कंफर्म हो चुके हैं जैसे कि फोन में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस, 13 मेगापिक्सल डुअल कैमरा सेटअप और फोन में जान फूंकने के लिए 5000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी। फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा जाएगा। भारत में इस फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद है। भारत में अगले महीने 4 मार्च को Xiaomi की नई रेडमी नोट 10 सीरीज़ लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज़ के अंतर्गत Redmi Note 10 और Redmi Note 10 Pro दोनों ही स्मार्टफोन के 4जी और 5जी मॉडल उतारे जाने की उम्मीद है। प्रो मॉडल को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट के साथ उतारा जा सकता है और इसका 5जी मॉडल स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस हो सकता है। रेडमी नोट 10 सीरीज़ को 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है और आगामी Redmi Mobiles के दो वेरिएंट 6 जीबी/64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज उतारे जा सकते हैं। अब तक सामने आए लीक्स से इस बात का संकेत मिला है कि फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर हो सकता है। इसके अलावा 5050 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी जा सकती है। रियलमी नार्जो 30 की भारत में लॉन्च तारीख का फिलहाल तो पता नहीं चला है लेकिन फरवरी के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है और स्मार्टफोन की कीमत 15 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस आगामी Realme Mobile फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800यू चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। याद दिला दें कि इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल हाल ही में लॉन्च हुए Realme X7 स्मार्टफोन में भी हुआ है। अब तक सामने आए लीक्स के अनुसार, आगामी Realme Narzo 30 Pro स्मार्टफोन 120 हर्ट्ज डिस्प्ले के साथ उतारा जा सकता है। फोन में 6.5 इंच एलसीडी डिस्प्ले और फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 mAh की बैटरी मिल सकती है। आगामी वनप्लस 9 सीरीज की लॉन्च तारीख तो फिलहाल सामने नहीं आई है लेकिन इसके मार्च में लॉन्च होने की उम्मीद है। OnePlus हमेशा अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स में क्वालकॉम के फ्लैगशिप प्रोसेसर का इस्तेमाल करता है और इस बार भी ऐसा कुछ आगामी और लेटेस्ट सीरीज के साथ भी देखने को मिल सकता है। हाल ही में सामने आए लीक से पता चला है कि कंपनी स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है। OnePlus 9 Pro में 6.8 इंच क्वाड एचडी+ डिस्प्ले और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। वहीं, स्टैंडर्ड वर्जन में 6.55 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले और इसका भी रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। वनप्लस 9 प्रो स्मार्टफोन को 45 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा जा सकता है। OnePlus 9 स्मार्टफोन को 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा जा सकता है, दोनों ही मॉडल्स रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट से लैस हो सकते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3bfVgRC

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट