Moto E7 Power आज होगा लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 'पावर पैक्ड एंटरटेनमेंट'

नई दिल्ली मोटोरोला आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Moto E7 Power लॉन्च करने वाला है। फोन को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का यह नया डिवाइस बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में एंट्री कर सकता है। कंपनी इस फोन को 'पावर पैक्ड एंटरटेनर' कहकर प्रमोट कर रही है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन की माइक्रोसाइट लाइव है। इसमें फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स और फीचर की जानकारी दी गई है। मोटोरोला E7 पावर के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स मोटो E7 पावर में 6.5 इंच का मैक्स विजन एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी इस फोन को 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ ऑफर करेगी। बेहतर यूजर एक्सपीरियंल के लिए इसमें LPDDR4X रैम का इस्तेमाल किया गया है जो फोन के ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करेगा। रियर फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में फटॉग्रफी के लिए LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। 2x2 MIMO नेटवर्क सपॉर्ट करने वाला यह फोन यूजर्स को स्टॉक ऐंड्रॉयड एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। जल्द लॉन्च होगा मोटो E7i पावर कंपनी आने वाले कुछ दिनों में मोटो E7i पावर को भी लॉन्च कर सकती है। हाल में इस फोन को भारत की सर्टिफिकेशन एजेंसी BIS ने भी सर्टिफाइ कर दिया है। फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिल सकता है। माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट करने वाले इस फोन में 2जीबी रैम और 32जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3bkILnD

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट