नई दिल्ली LG का रोटेटिंग डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन 10 हजार रुपये सस्ता हो गया है। प्राइस कट के बाद ऐमजॉन पर इस फोन की कीमत 59,990 रुपये हो गई है। फोन पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 69,990 रुपये थी। घटी हुई कीमत की साथ यह फोन कंपनी की वेबसाइट (www.lg.com/in) से भी खरीदा जा सकता है। LG विंग के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स ड्यूल स्क्रीन वाले इस फोन में 1080x2440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.8 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा फोन में 3.9 इंच का एक सेकंडरी डिस्प्ले दिया गया है, जो 1080x1240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है। 8जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल मेमरी वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट मिलेगा। फटॉग्रफी के लिए LG विंग में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड गिंबल मोड कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में आपको 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी जल्दी चार्ज हो जाए इसके लिए इसमें क्विक चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी दी गई है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 10 ओएस पर बेस्ड कंपनी के कस्टमाइज्ड UI के साथ आता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3pHhwJU
0 Comments