नई दिल्ली LG ने अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन V60 ThinQ 5G UW के लिए ऐंड्रॉयड 11 अपडेट रोलआउट कर दिया है। नए अपडेट के जरिए कंपनी ने फोन के कैमरा को पहले से बेहतर कर दिया है। इसके अलावा नए अपडेट में बबल चैट, न्यू क्विक सेटिंग आइकन, नियरबाय शेयर, फोकस मोड और बेडटाइम मोड के साथ कई और फीचर दिए जा रहे हैं। अपडेट की खास बात है कि इसमें जनवरी 2021 का ऐंड्रॉयड सिक्यॉरिटी पैच भी दिया जा रहा है। नए अपडेट का बिल्ड नंबर V600VM20a है। कंपनी इस अपडेट को बैचेज में रिलीज कर रही है। यूजर इस अपडेट को फोन की सेटिंग्स में दिए गए सिस्टम अपडेट ऑप्शन में जाकर भी चेक सकते हैं। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स एलजी एक इस 5G स्मार्टफोन में 1080x2460 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.8 इंच का फुल एचडी+ OLED पैनल दिया गया है। पतले बेजल और टियरड्रॉप डिस्प्ले नॉच डिजाइन वाले इस फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर की बात करें तो LG V60 ThinQ 5G UW में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 0.3 मेगापिक्सल का टाइम-ऑफ-फ्लाइट सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऐंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी और 3.5mm हेडफोन जैक मिल जाता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3bGChzC
0 Comments