Check Online: हम में से कई लोगों के घर में एलपीजी कनेक्शन होता है। 12 सिलंडर एक कनेक्शन पर बुक किए जा सकते हैं। कोरोना काल से पहले जब भी कोई गैस बुक करता था तो उसे सब्सिडी अमाउंट उसके अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता था। उदाहरण के तौर पर अगर गैस का पैसा 550 रुपये है और आपसे 750 रुपये लिए जा रहे हैं तो 200 रुपये आपकी सब्सिडी होती है जिसे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है। ऐसे में कई लोग सब्सिडी का भी फायदा लेते हैं। हालांकि, अब यह पैसा मात्र 30 से 35 रुपये ही रह गया है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि क्या यह पैसा आपके अकाउंट में क्रेडिट किया जा रहा है या नहीं। वैसे तो गैस सब्सिडी का पैसा बिना किसी परेशानी के बैंक खाते में चला जाता है। लेकिन कई बार गलती हो जाने के चलते यह पैसा अकाउंट में नहीं पहुंचता है। ऐसे में इस ट्रांजेक्शन का पता रहना बेहद जरूरी है। तो आइए जानते हैं कि गैस सब्सिडी का पैसा आपके अकाउंट में जा रहा है या नहीं इसका पता कैसे लगाएं। इस तरह जानें गैस सब्सिडी का पैसा अकाउंट में आ रहा है या नहीं: 1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में इंटरनेट ओपन करना होगा। फिर फोन के ब्राउजर पर जाएं। यहां आपको www.mylpg.in टाइप कर इसे ओपन करना होगा। 2. इसके बाद आपको दायीं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी। जो भी आपका सर्विस प्रोवाइडर है उसके गैस सिलेंडर की फोटो पर टैप करें। 3. इसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी। यह विंडो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर की होगी। इसके बाद सबसे ऊपर दायीं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन दिया गया होगा। इस पर टैप कर दें। 4. अगर आपकी आईडी पहले ही बनी हुई है तो आपको साइन-इन करना होगा। अगर आईडी नहीं है तो आपको न्यू यूजर पर टैप करना होगा। वेबसाइट पर लॉगइन करें। 5. इसके बाद जो विंडो ओपन होगी उसमें दायीं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प मौजूद होगा। इस पर टैप कर दें। यहां से आपको यह पता चलेगा कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब दी गई है। 6. वहीं, अगर आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आपको फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करना होगा। यहां से आप सब्सिडी का पैसा न मिलने की शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। 7. इसके अलावा अगर आपने एलपीजी आईडी को अभी तक अपने अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर यह करा सकते हैं। 8. इसके अलावा आप 18002333555 पर फ्री में कॉल कर भी इसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/37xjbL5
0 Comments