फोन में नहीं है पासवर्ड तो भी कोई नहीं खोल पाएगा आपका स्मार्टफोन, बस करनी होगी यह सेटिंग

अपने स्मार्टफोन्स को दूसरों से सुरक्षित रखने के लिए हम सभी अपने फोन में पासवर्ड लगाते हैं। पासवर्ड से कोई भी आपकी मर्जी के बिना आपका फोन नहीं खोल सकता है। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि केवल फोन में लॉक लगाने से ही फोन सुरक्षित रहे। अगर आप अपने फोन में लॉक नहीं भी लगाते हैं तो भी आपका फोन सुरक्षित रह सकता है और कोई भी बिना आपकी मर्जी के आपका डाटा नहीं देख सकता है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किस तरह से फोन अनलॉक रहने के बावजूद भी बिना आपकी मर्जी के फोन को इस्तेमाल नहीं कर सकता है। यह सुनने में जरूर अजीब लग रहा होगा पर है नहीं। ऐसा हो सकता है। दरअसल, आपके एंड्रॉइड फोन में एक ऐसा खास फीचर मौजूद है जो इसे मुमकिन कर सकता है। कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से अपने फोन के सभी डाटा क दूसरे लोगों की नजरों से बचा सकते हैं। इस फीचर का नाम है , तो आइए जानते हैं इसके बारे में। क्या है Screen Pinning फीचर: Pin the Screen या Screen Pinning नाम का फीचर एंड्रॉइड फोन में मौजूद होता है। इस फीचर का इस्तेमाल कर आप किसी भी व्यक्ति से अपने फोन का डाटा सुरक्षित रख सकते हैं। कई बार आपका फोन खुला होता है तो आपका दोस्त या कोई परिजन आपकी फोटोज-वीडियोज समेत अन्य डॉक्स को टटोलने लगता है। कई बार ऐसा होता है कि आप अपने दोस्त को कोई फोटो देखने के लिए फोन देते हैं और वो फोटो देखने के साथ-साथ आपके वॉट्सऐप में या वीडियोज को भी देखने लगता है। ऐसे में इस फीचर को एक्टिव करने के बाद कोई भी व्यक्ति आपके फोन को आपकी मर्जी के बिना एक्सेस नहीं कर सकता है। यह फीचर एंड्रॉइड 5.0 और उसके बाद के सभी वर्जन में उपलब्ध है। Samsung के स्मार्टफोन्स में यह फीचर Pin Windows के नाम से मौजूद है। इस तरह करें फीचर का इस्तेमाल: इसके लिए सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग्स में जाना होगा। फिर Security & Lock स्क्रीन का विकल्प होगा जिस पर आपको टैप करना है। यहां प्राइवेसी से जुड़े कई विकल्प मौजूद होंगे। यहां आपको नीचे स्क्रॉल करने पर Pin the Screen या Screen Pinning नाम का विकल्प मिलेगा। इसे ऑन कर दें। इसके बाद आपके जिस दोस्त को जो ऐप इस्तेमाल करनी है उसे ओपन कर दें और फिर बंद कर दें। फिर Recent Apps के ऑप्शन में जाएं। जो ऐप आपको पिन करनी है उसे लॉन्ग प्रेस करें। फिर Pin के विकल्प को सेलेक्ट करें। ऐसा करने के बाद जो ऐप आपने पिन की है उसके अलावा कुछ और नहीं खुलेगा। इस तरह हटाएं पिन: जब आपका दोस्त आपको फोन वापस कर दे तो आप इस सेटिंग को ऑफ कर सकते हैं। Pin के ऑप्शन को हटाने के लिए आपको Home और Back का बटन एक साथ दबाना होगा। साथ ही लॉक स्क्रीन पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3u7ZfrW

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट