Android 12 OS लॉन्च की तैयारी जोरों पर, जानें क्या-क्या फीचर्स और किन डिवाइस को सपोर्ट

नई दिल्ली।भारत में Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट्स को लेकर कई स्मार्टफोन कंपनियां यह तय नहीं कर पाई हैं कि वह किन-किन स्मार्टफोन्स में ऐंड्रॉयड 11 अपडेट्स डालने वाली है, लेकिन इस बीच गूगल के इस ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट और सबसे पावरफुल माने जा रहे की तैयारी जोरों पर है और माना जा रहा है कि इसमें कई ऐसे खास फीचर्स होंगे, जो यूजर्स के लिए बेहद जरूरी और समय की मांग के अनुसार हैं। आज हम ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च, अपडेट्स के साथ ही सपोर्ट करने वाले डिवाइस की पूरी जानकारी देने वाले हैं, जो आप जरूर जानना चाहेंगे। ये भी पढ़ें- Android 12 OS Launchमाना जा रहा है कि Android 12 OS Developer Preview को इस हफ्ते 19 फरवरी को रिलीज किया जा सकता है, जिसमें लोगों को झलक दिख जाएगी कि इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम में क्या-क्या खास होने वाला है। इसके कुछ दिनों बाद Android 12 Beta Preview Version उपलब्ध हो जाएगा और अगले कुछ महीनों में Google I/O Developer Conference में Android 12 को रिलीज कर दिया जाएगा, जिसके बाद आने वाले समय में कई मोबाइल कंपनियां अपने फ्लैगशिप और प्रीमियम स्मार्टफोन्स को ऐंड्रॉयड 12 के साथ लॉन्च कर सकती है। पिछले साल फरवरी में Android 11 Beta वर्जन आ गया था। ये भी पढ़ें- Android 12 में क्या-क्या खास?माना जा रहा है कि Android 12 में कई खास फीचर्स होने वाले हैं। लीक रिपोर्ट की मानें तो इसमें स्पेशल गेमिंग मोड होगा, जो कि गूगल के अपने API गेमिंग टेक्नॉलजी से लैस होगा और इसमें गेम खेलते समय यूजर नोटिफिकेशन, ब्राइटनेस और साउंड को आसानी से कंट्रोल कर सकेंगे। ऐंड्रॉयड 12 में यूजर ब्राइटनेस रेड्यूस क्विक सेटिंग के जरिये ब्राइटनेस बढ़ा या घटा सकेंगे। इसमें ऑटो रोटेशन सेटिंग में कई नई चीजें जोड़ी जाएंगी, जिसमें यूजर के बॉडी पोश्चर बदलते ही फोन की स्क्रीन होरिजोंटल या वर्टिकल मोड में अपने आप बदल जाएगी। इसमें कई नए प्राइवेसी फीचर्स भी दिख सकते हैं। ये भी पढ़ें- Android 12 Device Update Listमाना जा रहा है कि ऐंड्रॉयड 12 को कई कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स में अपडेट करेगी, जिनमें सबसे पहले गूगल ही अपने धांसू स्मार्टफोन्स Google Pixel 5, Google Pixel 4a और Pixel 4a 5G, Google Pixel 4 और Pixel 4XL, Google Pixel 3 और Pixel 3 XL, Google Pixel 3a और Pixel 3a 5G जैसे फोन प्रमुख हैं। इसके बाद OnePlus कंपनी अपने OnePlus 7, OnePlus 8 और OnePlus 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स में यह धांसू ऑपरेटिंग सिस्टम जरूर देखना चाहेगी। ये भी पढ़ें- शओमी अपने Mi 10 सीरीज, Mi 11 सीरीज के साथ ही Redmi K40 सीरीज और Redmi K30 सीरीज के स्मार्टफोन्स को ऐंड्रॉयड 12 से जरूर अपडेट करना चाहेगी। Samsung, Nokia, Realme, Poco समेत अन्य कंपनियां भी अपने धांसू स्मार्टफोन्स में गूगल के अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम जरूर देखना चाहेगी। ये भी पढ़ें-


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3s1ooTf

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट