Amazon पर लगी Summer Sale में धांसू कंपनी के AC, Coolers, फ्रिज पर बंपर छूट, देखें डीटेल

नई दिल्ली।भारत की राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में सर्दी खत्म होते ही गर्मी अचानक से बढ़ गई है और पारा 30 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है। ऐसे में लोग पंखे और एसी का सहारा भी लेने लगे हैं। इन्हीं बातों को देखते हुए ई-कॉमर्स साइट्स पर Summer Appliances यानी AC, Coolers, Fan के साथ ही Refrigerators की बिक्री भी बढ़ गई है। ये भी पढ़ें- बीते दिनों फ्लिपकार्ट पर सेल लगने के बाद अब ऐमजॉन पर भी Sale की शुरुआत हो गई है, जिसमें Symphony, Samsung, Voltas, Whirlpool, Daikin, LG और Godrej जैसी कंपनियों के पंखे, एसी, फ्रिज, कूलर समेत अन्य ढेरों प्रोडक्ट्स पर 50 फीसदी तक की छूट मिल रही है। आइए, देखें कि किन कंपनियों के किन प्रोडक्ट्स पर कितनी छूट मिल रही है और आपके लिए बेस्ट डील कौन-कौन सी है? ये भी पढ़ें- 28 फरवरी तक सेल, उठा लें लाभAmazon Summer Appliance Fest अब महज दो दिन और यानी 28 फरवरी तक चलेगी, ऐसे में आप अगर फ्रिज, कूलर, एसी, फैन समेत अन्य प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं तो ऐमजॉन सेल का लाभ उठा सकते हैं। इसमें आपको Axis Bank credit और debit cards से खरीद पर डिस्काउंट के साथ ही EMI ट्राजैंक्शन का भी लाभ मिल जाएगा। ये भी पढ़ें- AC पर 40 पर्सेंट तक का डिस्काउंटAmazon Summer Appliance Fest में 28 फरवरी तक आप Whirlpool, Voltas, Daikin, LG, Sanyo समेत अन्य ब्रैंड के एयर कंडीशंस पर 40 फीसदी तक की छूट पा सकते हैं। सेल के दौरान आप महज 17,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर window ACs और 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर Split ACs खरीद सकते हैं। आप AmazonBasics split AC भी 22,499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। ऐमजॉन पर चल रही सेल में 130 से ज्यादा एसी मॉडल्स पर आप डिस्काउंट और ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। ये भी पढ़ें- फ्रिज पर 35 फीसदी तक की छूटAmazon पर चल रही Summer Appliance Fest सेल में आप Samsung, LG, Godrej, Haier, Whirlpool समेत अन्य कंपनियों के रेफ्रिजरेटर्स पर 35 फीसदी तक की छूट पा सकते हैं। सेल के दौरान एनर्जी एफिसिएंट रेफ्रिजरेटर्स आप 13,790 रुपये और convertible refrigerators आप 21,290 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। एक्सचेंज पर आप 12000 रुपये तक का फायदा ले सकते हैं। ये भी पढ़ें- Coolers पर 50 फीसदी तक डिस्काउंट ऐमजॉन समर सेल में आप Symphony, Havells, Crompton, Bajaj समेत अन्य कंपनियों के कूलर्स पर 50 फीसदी तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके साथ ही तरह-तरह के फैन्स पर भी आपको अच्छी खासी छूट मिल जाएगी, जिसका लाभ उठाकर आप हजारों की बचत कर सकते हैं। आपको ऐमजॉन समर सेल के दौरान नियम और शर्तों के साथ अन्य कई तरह के ऑफर मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें-


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3kqGsDH

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट