नई दिल्ली।देश के कई इलाकों में गर्मी ने दस्तक दे दी है, ऐसे में लोगों को AC, Freeze, Fan समेत अन्य इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट्स की जरूरत महसूस होने लगी है, जो उनके गले को ठंडे पानी से तृप्त करने के साथ ही शरीर को ठंडक पहुंचाने वाली ठंडी हवा दे सके। हम आज बात करेंगे भारत में उपलब्ध किफायती यानी कम दाम में मिल रहे अच्छे रेफ्रिजरेटर्स यानी फ्रिज की, जिनकी कीमत भले कम हो यानी 10 हजार और 20 हजार के रेंज में हो, लेकिन उनके फीचर्स काफी अच्छे हो। आज कम दाम के Samsung, Whirlpool, LG, Voltas और Godrej कंपनी के लो-बजट रेफ्रिजरेटर्स के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में जानकर एक बार को आपका भी मन कर जाएगा कि इसे खरीद लूं। ये भी पढ़ें- Samsung 253 L 1 Star Frost Free Double Door Refrigerator20 हजार रुपये से कम के रेंज में आपको डबल डोर फ्रिज भी मिल सकता है, तो लीजिए आपके सामने कंटेंट के रूप में हाजिर है सैमसंग के 253 लीटर कैपासिटी वाले इस रेफ्रिजरेटर की झलक। सैमसंग के इस फ्रिज पर एक साल की प्रोडक्ट वॉरंटी और 10 साल की कंप्रेसर वॉरंटी है। हालांकि, एनर्जी रेटिंग में इसे एक ही स्टार मिला है। यह फ्रिज Frost Free, Interior LED Light, Digital Inverter Compressor, Ice Maker Twist और Cyclopentane Insulation जैसे फीचर्स से लैस है। सैमसंग के इस डबल डोर रेफ्रिजरेटर की कीमत 19,390 रुपये है। ये भी पढ़ें- Whirlpool 215 L 5 Star Inverter Direct-Cool Single Door Refrigeratorजब भी रेफ्रिजरेटर की बात आती है तो लोगों की जेहन में Whirlpool का नाम जरूर आता है। Whirlpool के 215 लीटर के इस फ्रिज की कीमत 18,740 रुपये है। इस फ्रिज की खूबियों की बात करें तो 5 स्टार एनर्जी रेटिंग, crescent door Design, Intellisense inverter technology से लैस है। कंपनी का दावा है कि इसमें रखी सब्जी, फल या अन्य सामान 7 दिनों तक फ्रेश रह सकते हैं। वहीं लाइट जाने पर इसमें रखा दूध 12 घंटों तक फटने से बचा रह सकता है। Whirlpool के इस रेफ्रिजरेटर पर एक साल की प्रोडक्ट वॉरंटी और 10 साल की कंप्रेसर वॉरंटी है। ये भी पढ़ें- LG 190 L 4 Star Inverter Direct-Cool Single Door Refrigerator एलजी ने रेफ्रिजरेटर सेगमेंट में भी अपनी स्थिति मजबूत की है और आप एलजी के 190 लीटर कैपासिटी वाले इस फ्रिज को 15,500 रुपये में खरीद सकते हैं। 4 स्टार एनर्जी रेटिंग वाले इस फ्रिज में Direct-cool refrigerator, Smart inverter compressor समेत कई खूबियां हैं और इसपर एक साल की प्रोडक्ट वॉरंटी के साथ ही 10 साल की कंप्रेसर वॉरंटी भी है। ये भी पढ़ें- Voltas Beko 185L 2 Star Direct-Cool Single Door Refrigeratorपॉपुलर इलेक्ट्रोनिक कंपनी Voltas की 185 लीटर कैपासिटी वाले इस फ्रिज की कीमत महज 11,190 रुपये है। 2 स्टार एनर्जी रेटिंग वाले इस फ्रिज में Bastest ice making, Anti-Bacterial Gasket, vegetable Basket, Glass shelf, Tray Ice जैसी खूबियां हैं। वोल्टास के इस फ्रिज पर साल की प्रोडक्ट वॉरंटी और 8 साल की कंप्रेसर वॉरंटी मिल रही है। ये भी पढ़ें- Godrej 255 L 2 Star Inverter Frost-Free Double Door Refrigerator 20 हजार से कम में आपको Godrej कंपनी का डबल डोर फ्रिज मिल जाएगा। इसी फ्रिज को ले लीजिए, 255 लीटर कैपासिटी वाले इस फ्रिज की कीमत महज 19,999 रुपये है। इसकी खूबियों की बात करें तो इसमें Frost-free Anti-B technology, Anti microbial resistance जैसे फीचर हैं। 2 स्टार एनर्जी रेटिंग वाले इस फ्रिज पर एक साल की प्रोडक्ट वॉरंटी क साथ ही 10 साल की कंप्रेसर वॉरंटी भी है। ये भी पढ़ें-
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3syjjSH
0 Comments