मात्र 299 रुपये में 100GB डाटा, BSNL के प्लान की Jio और Airtel के इन प्लान्स से टक्कर

सरकार के स्वामित्व वाली नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी (BSNL) ने नया DSL लॉन्च किया है। मिली जानकारी के अनुसार, इस प्लान की शुरुआती कीमत 299 रुपये है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि कंपनी ने अन्य ब्रॉडबैंड प्लान भी पेश किए हैं, जिनकी कीमत 399 रुपये और 555 रुपये है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि के इन रिचार्ज प्लान में क्या कुछ खास दिया गया है और इनके फीचर्स कैसे हैं। BSNL का 299 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: इस प्लान को 100GB CUL के नाम से भी जाना जाता है। इस प्लान में 100GB डाटा मिलता है, जिसकी स्पीड 10Mbps होती है जो कि बाद में घटकर 2Mbps तक हो जाती है। हालांकि यह प्लान सिर्फ 6 महीने के लिए प्रोमशनल पीरियड तक ही उपलब्ध है। इसके बाद यूजर्स को 399 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में ही स्विच करना होगा। BSNL ने 555 रुपये वाला Broadband Plan भी पेश किया है। इस ब्रॉडबैंड प्लान में 500GB डाटा मिलता है, जिसकी स्पीड 10Mbps होती है। डाटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2Mbps तक हो जाती है। बीएसएनएल के 299 रुपये वाले और 555 रुपये वाले प्लान नए यूजर्स और मौजूदा यूजर्स दोनों ही खरीद सकते हैं। जो ग्राहक 299 रुपये वाला और 399 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो उन्हें सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 500 रुपये जमा करवाने होंगे। इन ब्रॉडबैंड प्लान के साथ Yupp TV का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। BSNL अपने ग्राहकों को 75 रुपये के वाउचर प्लान के साथ फ्री 4G सक्षम सिम कार्ड ऑफर कर रही है। यह तमिलनाडु और केरल टेलिकॉम सर्किल के ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन ग्राहकों को दी जा रही हैं। वैधता की बात करें तो यह सिर्फ 31 मार्च, 2021 तक ही उपलब्ध हैं। BSNL का 399 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: इस ब्रॉडबैंड प्लान को 200GB CUL भी कहा जाता है। इस प्लान में यूजर्स को 200 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान में डाटा 10Mbps की स्पीड से चलता है। डाटा लिमिट पूरी होने के बाद इंटनरेट 2mbps तक की स्पीड से चलता है। वहीं इसकी कीमत में क्या ऑफर करता हैJio का 399 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जाता है। इस दौरान स्पीड 30 Mbps से चलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। नेटवर्क प्रदाता कंपनी भी इसी कीमत में ब्रॉडबैंड प्लान देती है। इस 399 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को वार्षिक सदस्यता मिलती है। एक साल की वैधता के साथ Excitel अनलिमिटेड डाटा ऑफर करती है। इस दौरान स्पीड 100 Mbps रहेगी जो कि एक महीने के लिए 399 रुपये है और प्रति वर्ष के लिए 4788 रुपये है। देश की जानी-मानी नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी Airtel भी 499 रुपये में ब्रॉडबैंड प्लान की पेशकश करती है। 499 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जाता है। इस दौरान स्पीड 40 Mbps तक रहती है। इस प्लान के अन्य फायदों की बात करें तो इसमें Airtel XStream, Wynk Music और Shaw academy की मेंबरशिप भी शामिल है। Airtel XStream ऐप में Voot Basic, Eros Now, Hungama Play, Shemaroo M और Ultra शामिल है। BSNL ने अक्टूबर, 2020 में कई ब्रॉडबैंड प्लान की पेशकश की थी, जिनकी शुरुआत 449 रुपये से थी। यह सभी प्लान प्रमोशनल थे और सिर्फ 3 अप्रैल, 2021 तक उपलब्ध होंगे। इस रेंज में सबसे ज्यादा बेसिक ब्रॉडबैंड प्लान 449 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। इन प्रमोशनल प्लान की कीमत की शुरुआत 449 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये और 1499 रुपये से है। बीएसएनएल का 449 रुपये में आने वाला ब्रॉडबैंड प्लान फाइबर बेसिक प्लान के नाम से भी जाना जाता है। इस प्लान में 30 Mbps स्पीड के साथ 3.3 टीबी या 3300 जीबी FUP लिमिट तक डाटा मिलता है। इस लिमिट के पूरा होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 2Mbps तक हो जाती है। इस प्लान का चयन करने वाले ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के फीचर्स भी मिलते हैं जो कि देशभर में सभी नेटवर्क पर लागू होते हैं। यह प्लान सभी सर्किल में वेलकम ऑफर के तौर पर सभी नए यूजर्स के लिए उपलब्ध है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2ZWIQbY

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट