नई दिल्ली ने हाल में अपने फ्लैगशिप फोन Mi 11 को लॉन्च किया है। इसकी खास बात है कि यह स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर से लैस है। अब कंपनी इस धांसू फोन का अपग्रेडेड वेरियंट लाने की तैयारी कर रही है। इस फोन का नाम Mi 11 Pro होगा। हाल में आई एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी और यह खास चार्जिंग टेक्नॉलजी से लैस होगी। ड्यूल सेल बैटरी कॉन्फिगरेशन वाला फोन मी 11 प्रो में मिलने वाली 5000mAh की बैटरी ड्यूल सेल बैटरी कॉन्फिगरेशन के साथ आएगी। इसकी खासियत है कि यह बैटरी को ज्यादा असरदार फास्ट चार्जिंग देता है। लीक्स की मानें तो कंपनी इस फोन में 200 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 67 वॉट की वायरलेस चार्जिंग दे सकती है। वहीं, कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि शाओमी इस फोन को 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 80 वॉट की वायरलेस चार्जिंग के साथ लॉन्च कर सकती है। मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन्स फोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें आपको 6.81 इंच का AMOLED पैनल मिल सकता है। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन क्वॉड एचडी+ रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। जल्द हो सकता है लॉन्च प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मिलेगा। फटॉग्रफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे मिल सकते हैं। फोन के मेन कैमरा में Sony IMX766 सेंसर लगा मिल सकता है और यह 120x जूम सपॉर्ट के साथ आएगा। फोन की लॉन्च डेट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी बाहर नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को चीन में होने वाले स्प्रिंग फेस्टिवल के बाद लॉन्च करेगी।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2Mcjvra
0 Comments