नई दिल्ली ने ऑफिशली ऐलान कर दिया है कि स्मार्टफोन ग्लोबली 8 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी साझा की गई। डिवाइस को MIUI 12.5 के साथ पेश किया जाएगा। Mi 11 के लॉन्च इवेंट को कंपनी के ऑफिशल फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। मी 11 के लॉन्च इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे होगी। इवेंट में चीनी कंपनी द्वारा मी 11 के प्रो वर्जन को भी लॉन्च किया जा सकता है। ग्लोबल लॉन्च के बाद इस हैंडसेट को भारत में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। ग्लोबल वेरियंट के स्पेसिफिकेशन्स भी चीनी वेरियंट वाले ही होंगे। गौर करने वाली बात है कि मी 11 उन फ्लैगशिप फोन्स में है जिनमें क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। जानें इस फोन के बारे में सबकुछ। Xiaomi Mi 11: कीमत को ग्लोबल मार्केट में चीन जितनी कीमत पर ही लॉन्च किया जा सकता है। चीन में इसके 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,999 चीनी युआन (करीब 45,300 रुपये) में लॉन्च किया गया था। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 4,299 चीनी युआन (करीब 48,700 रुपये) में उपलब्ध कराया गया था। शाओमी के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को चीन में 4,699 चीनी युआन (करीब 53,200 रुपये) में बेचा जा रहा है। Xiaomi Mi 11: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स चीन में शाओमी मी 11 को 6.81 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और सैंपलिंग रेट 480 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। इस फ्लैगशिप फोन में हार्मन कार्डन के स्टीरियो स्पीकर्स हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और बिल्ट-इन हार्ट रेट सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में एनएफसी, वाई-फाई 6ई जैसे फीचर्स भी हैं। बात करें फोटोग्राफी की तो इस हैंडसेट में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में आगे की तरफ एक सिंगल पंच-होल कैमरा दिया गया है। मी 11 में रियर पर OIS के साथ 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। इसके साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी हैं। फोन में 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4600mAh बैटरी दी गई है जो 55वाट वायर्ड और 50वाट वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। हैंडसेट 10वाट रिवर्स चार्जिंग सपॉर्ट करता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3ouzrlL
0 Comments