नई दिल्ली Xiaomi का लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन Mi 10T 3 हजार रुपये सस्ता हो गया है। प्राइस कट के बाद इसके 6जीबी रैम वेरियंट की कीमत 35,999 रुपये से घटकर 32,999 रुपये हो गई है। वहीं, इस स्मार्टफोन के 8जीबी रैम वेरियंट के लिए अब आपको 37,999 रुपये की बजाय 34,999 रुपये खर्च करने होंगे। नई कीमत के साथ यह स्मार्टफोन mi.com और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। खास बात है कि ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से इस फोन को खरीदने वाले यूजर्स को कंपनी 3 हजार रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट भी देगी। शाओमी Mi 10T के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन वाले इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 114Hz है। 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 13 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/39gMKSo
0 Comments