TikTok लवर्स की आखिरी उम्मीद भी खत्म, टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप पूरी तरह बैन

नई दिल्ली।भारत में बैन पॉप्युलर चाइनीज ऐप TikTok की वापसी की दुआ कर रहे लाखों लोगों की आखिरी उम्मीद अब पूरी तरह खत्म हो गई है। जी हां, भारत में शॉर्ट विडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक को पूरी तरह यानी परमानेंटली बैन कर दिया गया है। TikTok के साथ ही इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WeChat समेत 59 चाइनीज ऐप को भी पूरी तरह बैन कर दिया गया है। ये भी पढ़ें- लोगों को उम्मीद थी कि शायद भारत सरकार के रहमोकरम पर भारत में कुछ पॉप्युलर चाइनीज ऐप से बैन हट जाएगा और इसके लिए इन ऐप के डिवेलपर्स और भारत में कार्यप्रणाली देख रहे अधिकारी सरकार को मनाने की पूरी कोशिश में लगे थे, लेकिन अब कन्फर्म हो गया है कि भारत में टिकटॉक की कभी भी वापसी नहीं हो पाएगी। ये भी पढ़ें- डेटा सिक्यॉरिटी का दिया था हवालाMinistry of Electronics and Information Technology (MeitY) की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में बीते जून सबसे पहले जिन 59 चाइनीज ऐप्स को बैन किया गया था, उन्हें अब पूरी तरह बैन कर दिया गया है, यानी इसे दोबारा भारत में शुरू कराने की सारी कोशिशें बेकार हो गई हैं। दरअसल, भारत में डेटा सिक्यॉरिटी, प्राइवेसी और अखंडता का हवाला देते हुए इन चाइनीज ऐप्स को बैन किया गया था। Gadgets 360 पर पब्लिश रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने इन ऐप के अधिकारियों से कहा था कि वे बताएं कि उन्होंने यूजर्स के डेटा कहां-कहां शेयर किए। बाद में बैन ऐप के अधिकारियों ने जो जवाब दिए, वो सरकार के लिए संतोषजनक नहीं थे, जिसके बाद सरकार ने पूरी तरह इन ऐप्स को बैन कर दिया। ये भी पढ़ें- PUBG Mobile India पर संशयबीते साल भारत सरकार ने जिन चाइनीज ऐप्स को बैन किया था, उनमें पॉप्युलर गेम ऐप PUBG Mobile भी है। पबजी को बैन करने के बाद डिवेलपर्स ने PUBG Mobile India नाम से डेडिकेटेड गेम शुरू करने की कोशिश की, लेकिन उसे अब तक मंत्रालय की मंजूरी नहीं मिली है। हालांकि, पबजी मोबाइल इंडिया को दोबारा शुरू कराने की कोशिशें लगातार जारी हैं। आपको बता दूं कि टिकटॉक के भारत में 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स थे और इनमें हजारों लोगों को टिकटॉक से कमाई भी होती थी। पबजी के भी भारत में लाखों दीवाने थे, लेकिन बैन होने के महीनों बाद उनके सामने FAU:G के रूप में एक विकल्प सामने आया है। ये भी पढ़ें-


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3iLZDXK

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट