नई दिल्ली इंटरनेट यूजर्स के डेटा पर नया खतरा मंडरा रहा है। शातिर हैकर्स ने अब मेसेजिंग ऐप को नए हथियार के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो हैकर्स टेलिग्राम ऐप के बॉट का इस्तेमाल करके फेसबुक यूजर्स के कॉन्टैक्ट डीटेल्स को ऐक्सेस कर रहे हैं। इसमें उन यूजर्स को निशाना बनाया जा रहा है, जिनका डेटा दो साल पहले हुए डेटा ब्रीच में हैकर्स के हाथ लग गया था। रिसर्चर ने की अनसिक्यॉर्ड सर्वर की पहचान साल 2019 में एक रिसर्चर ने एक अनसिक्यॉर्ड सर्वर की पहचान की थी। इस सर्वर पर लगभग 42 करोड़ रिकॉर्ड मौजूद थे, जिनमें अमेरिका और ब्रिटेन के 15 करोड़ यूजर्स का डेटा भी शामिल था। ऐसा माना जा रहा है कि इसके लिए हैकर्स ने टेलिग्राम ऐप के बॉट का इस्तेमाल किया था ताकि वे आसानी से फेसबुक यूजर्स के कॉन्टैक्ट डीटेल्स को ऐक्सेस कर सकें। 'रिवर्स सर्च' ट्रिक से होता है खेल रिपोर्ट में कहा गया है कि यह बॉट बड़ी चालाकी से यूजर्स को फेसबुक यूजर आईडी के बदले वह फोन नंबर एंटर करने को बोलता है, जिसके बारे में वे जानकारी चाहते हैं। इसके अलावा यह बॉट एक तरह की 'रिवर्स सर्च' ट्रिक से फेसबुक आईडी के जरिए यूजर्स के नंबर को ऐक्सेस कर लेता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसमें 40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डेटा असुरक्षित डेटाबेस का हिस्सा बन चुका है। बॉट के पास 19 देशों के यूजर्स के डेटा दावा किया जा रहा है कि यह बॉट 19 देशों के यूजर्स के डेटा को उपलब्ध कराता है। बॉट को लेकर किए गए एक टेस्ट में पता चला कि यह उन यूजर्स के नंबर को ऐक्ससेस नहीं कर पाता जो आमतौर पर अपने नंबर को प्राइवेट रखते हैं। साल 2019 से पहले बने FB अकाउंट पर ज्यादा खतरा रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक ने दावा किया है कि यह बॉट उन फेसबुक आईडी पर काम नहीं करता, जिन्हें डेटा लीक के खतरे के खत्म होने के बाद क्रिएट किया गया था। हालांकि, इनमें उन अकाउंट्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, जिन्हें साल 2019 से पहले बनाया गया था। ऐसे में ये अकाउंट हैकर्स के टारगेट पर हैं क्योंकि इन्हें वे आसानी से टेलिग्राम के जरिए ऐक्सेस कर सकते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3qPkz32
0 Comments