नई दिल्ली।इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली पॉप्युलर कंपनी Samsung जल्द ही दो जबरदस्त 5G मोबाइल Samsung Galaxy A52 और Samsung Galaxy A72 लॉन्च करने वाली है। हालांकि, लॉन्च से पहले ही इन दोनों स्मार्टफोन्स की खूबियां यानी स्पेसिफिकेशंस डीटेल सामने आ गई हैं। आज सैमसंग गैलेक्सी ए52 और सैमसंग गैलेक्सी ए72 की यूरोप में लॉन्च प्राइस की डीटेल लीक हो गई है। ये भी पढ़ें- सैमसंग के इन दोनों स्मार्टफोन्स को 5G के साथ ही 4G वेरियंट में भी लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी A-सीरीज के इन फोन को Denim Blue, Icy White और Graphite Black कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। देखें सैमसंग के इन दोनों धांसू फोन के वेरियंट्स और प्राइस की पूरी जानकारी। ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy A52 Leak Priceयूरोप में Samsung Galaxy A52 के 5G सेगमेंट में 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरियंट को 40,680 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। वहीं इस फोन के 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेजे वेरियंट को 509 यूरो यानी 45,108 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी ए52 को 4जी वेरियंट में भी लॉन्च किया जाएगा, जिनमें 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 369 यूरो यानी 32,700 रुपये और 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 429 यूरो यानी 38,019 रुपये है। ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy A72 Leak Priceयूरोप में Samsung Galaxy A72 के 4G वेरियंट्स की प्राइस डीटेल ही लीक हुई है, जिसके मुताबिक इस फोन के 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 449 यूरो यानी 40,680 रुपये और 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 509 यूरो यानी 45,108 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी ए72 की संभावित कीमत भी आने वाले समय में पता चल जाएगा। हालांकि, यहां बता दूं कि लॉन्च के वक्त इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में अंतर हो सकता है। ये भी पढ़ें- स्पेसिफिकेशंस डीटेल्सSamsung Galaxy A52 और Galaxy A72 की संभावित खूबियों की बात करें तो इनके 4जी वेरियंट को Qualcomm Snapdragon 720G और 5G वेरियंट को Qualcomm Snapdragon 750 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जहां Galaxy A72 में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले लगा होगा, वहीं Galaxy A52 में 6.5 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले लगा होगा। सैमसंग के इन दोनों स्मार्टफोन्स में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का हो सकता है। सैमसंग के इन दोनों स्मार्टफोन्स में 6000 mAh की बैटरी हो सकती है, जो फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ होगी। ये भी पढ़ें-
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/36cyvw1
0 Comments