नई दिल्ली।पॉप्युलर स्मार्टफोन कंपनी Realme का अपकमिंग फ्लैगशिप फोन Realme Race कई मायनों में बेहद खास होने वाला है और इसके लॉन्च का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रियलमी रेस सीरीज में Realme Race और Realme Race Pro जैसे मोबाइल होंगे। Realme Race के बारे में एक अहम जानकारी ये सामने आ रही है कि यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जिसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 160 Hz होगा। ये भी पढ़ें- Realme Race को अगले महीने यानी फरवरी 2021 में लॉन्च कर दिया जाएगा। रियलमी रेस में Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर के साथ ही 125W फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस 5000mAh की बैटरी समेत कई अन्य धांसू खूबियां देखने को मिलेंगी। इस फोन को 765 डॉलर यानी 55,850 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- Realme Race specificationsअब तक जो भी जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक रियलमी के फ्लैगशिप मोबाइल Realme Race में 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1440x3200 पिक्सल होगा। Realme Race को 12GB RAM के साथ ही 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। रियलमी के इस धांसू फोन में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट और सबसे पावरफुल Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर हो सकता है। ये भी पढ़ें- लीक लॉन्च होगा Realme Race Pro भीAndroid 11 पर बेस्ड इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। रियलमी रेस को 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। Realme Race को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि चाइनीज न्यू ईयर (12 फरवरी) के बाद इसे लॉन्च किया जा सकता है। Realme Race Series के एक और स्मार्टफोन Realme Race Pro में भी कई शानदार खूबियां देखने को मिलेंगी, जिसे लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। ये भी पढ़ें-
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3a2bAou
0 Comments