Nokia 2.4 का अपग्रेडेड वर्जन होगा नया स्मार्टफोन, Bluetooth SIG पर हुआ था स्पॉट

नई दिल्ली HMD Global जल्द नोकिया का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। हाल में कंपनी के एक अपकमिंग फोन को हाल में Bluetooth SIG वेबसाइट पर देखा गया था। फोन का मॉडल नंबर T99652AA1 है। यह मॉडल नंबर लगभग नोकिया 2.4 के मॉडल नंबर T99651AA1 जैसा है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि नोकिया का यह नया फोन मौजूदा नोकिया 2.4 का अपग्रेडेड वर्जन हो सकता है। ब्लूटूथ SIG की लिस्टिंग से पता चलता है कि अपकमिंग फोन LTE सपॉर्ट और ब्लूटूथ 5.0 के साथ आएगा। फोन में 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के न होने से कहा जा सकता है कि यह फोन एक बजट हैंडसेट हो सकता है। नोकिया 2.4 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 3जीबी तक की रैम के साथ 64जीबी तक की इंटरनल मेमरी मिलती है। फोन की मेमरी को आप मेमरी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P22 चिपसेट दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने वाले इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और माना जा रहा है कि इस फोन के अपग्रेडेड वर्जन में ऐंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलेगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/39xSpUe

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट