Netflix ला रहा है यूजर्स के लिए काम का फीचर, चल रही है टेस्टिंग, जानें क्या होगा इसमें खास

Feature: आप भी यदि रात को मूवी या फिर शोज देखते-देखते अक्सर सो जाते हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। यह OTT प्लेटफॉर्म स्लीप टाइमर फीचर को यूजर्स की सहूलियत के लिए जोड़ने की तैयारी में है, इस फीचर को मूवी या फिर शो के लिए सेट किया जा सकेगा। इस फीचर की ग्लोबल टेस्टिंग हो रही है और इस बात की जानकारी द वर्ज की रिपोर्ट से मिली है। हालांकि, यह फीचर शुरुआत में केवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया जाएगा। ये लेटेस्ट फीचर यूजर्स के लिए काम कैसे करता है यानी फीडबैक मिलने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि इस फीचर को अन्य डिवाइस के लिए भी लाया जाएगा और इसमें टीवी सेट और डेस्कटॉप आदि शामिल होंगे। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आगामी स्लीप टाइमर फीचर (Sleep Timer Feature) यूजर्स को किसी भी वीडियो के लिए चार-टाइमर सेटिंग्स प्रदान करेगा, 15 मिनट, 30 मिनट, 45 मिनट या फिर यूजर जो मूवी या शो देख रहे हैं उसके लास्ट या फिर कह लीजिए अंत तक का ऑप्शन मिलेगा। आप इन चार-टाइमर सेटिंग्स में से अपनी सुविधा अनुसार किसी भी ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं और फिर तय समय सीमा पर पहुंचने के बाद वीडियो खुद-ब-खुद बंद हो जाएगी। यह फीचर उन लोगों को खास पसंद आएगा जो अक्सर रात में वीडियो देखते-देखते सो जाते हैं। टाइमर फीचर के आने के बाद कुछ हद तक बैटरी लाइफ को बचाने में भी मदद मिलेगी। Sleep Timer Feature: कैसे करें इस्तेमाल? 1) यदि आपको यह फीचर मिलता है तो आप इस फीचर को ट्राई करके देख सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है कोई भी टीवी शो या फिर अपने Smartphone में मूवी को ओपन कीजिए। 2) इसके बाद क्लॉक आइकन पर टैप करें जिसे टाइमर नाम दिया गया है, यह फीचर स्क्रीन के ऊपरी दाहिनी तरफ मिलेगा। 3) इसके बाद 15 मिनट, 30 मिनट, 45 मिनट या फिर फिनिश शो चार ऑप्शन्स में से अपनी सुविधा अनुसार किसी भी एक विकल्प का चयन करें। ऐसा कहा जा रहा है कि फिलहाल Netflix का यह आगामी फीचर एडल्ट प्रोफाइल तक सीमित होगा यानी किड्स प्रोफाइल के लिए यह फीचर उपलब्ध नहीं होगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3r1essq

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट