अनोखा है इस स्मार्टफोन का डिजाइन, रियर कैमरा हटाओ और खींच लो सेल्फी

अपने डिजाइन के लिए लोकप्रिय चीनी निर्माता कंपनी के स्मार्टफोन भारत में काफी पसंद किए जाते हैं। फिलहाल एक ऐसे स्मार्टफोन के डिजाइन पर काम कर रहा है, जिसमें फुल स्क्रीन डिस्प्ले होगी और फ्रंट कैमरा के लिए कोई नॉच, कटआउट्स या स्लाइडर मैकेनिज्म नहीं होगा। मीडिया सोर्स के अनुसार, Xiaomi ऐसे स्मार्टफोन के डिजाइन पर काम कर रहा है, जिसका रियर कैमरा हटाया जा सकता है। तस्वीरों से पता चल रहा है कि इस स्मार्टफोन में रियर कैमरा मल्टीपल लैंस वाला है और इसे हटाया जा सकता है और लगाया जा सकता है। इसी कैमरे के फ्रंट कैमरे की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए इस स्मार्टफोन में मैग्नेटिक सस्पेंशन का इस्तेमाल होगा। हालांकि इस डिजाइन के पीछे की असली टेक्नोलॉजी क्या है अभी इसके बारे में साफ नहीं कह सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, इसमें मैग्नेट, एक रिसिवर, वायरलेस ट्रांसमिश मॉड्यूल और अन्य चीजें दी जाएंगी। डिजाइन की बात करें तो Xiaomi के इस स्मार्टफोन के आने के बाद नॉच-लेस डिस्प्ले मिलेगी और साथ ही डिस्प्ले से कैमरा हट जाएगा और उसे रियर और फ्रंट के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। इस नए डिजाइन की बदौलत स्मार्टफोन को धूल-मिट्टी और पानी से सुरक्षित रखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस कैमरा डिजाइन में किसी भी साइज के कैमरा को आगे से पीछे किया जा सकता है और कहीं भी लगाया जा सकता है। फिलहाल शाओमी की तरफ से इस डिजाइन को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इसके चलते यह भी नहीं कहा जा सकता है कि Xiaomi सचमुच इस स्मार्टफोन को बनाएगा और लोगों के लिए लॉन्च करेगा या नहीं। अगर डिजाइन की बात करें तो ऐसा डिजाइन आने पर स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी और भी आगे पहुंच जाएगी। फिलहाल शाओमी एक नए फोल्डेबल डिजाइन वाले स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। माना जा रहा है कि उस स्मार्टफोन का डिजाइन सैमसंग के Galaxy Z फोल्ड सीरीज वाले स्मार्टफोन से मिलता जुलता हो सकता है। उस स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई थीं, लेकिन इस स्मार्टफोन के अंदर फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कैसे होंगे इसकी जानकारी अभी देना मुश्किल होगा। माना जा रहा है कि शाओमी फोल्डेबल स्मार्टफोन MIUI 12 पर बेस्ड होगा और उसमें स्टोरेज के लिसए 256 जीबी का ऑप्शन मिलेगा। स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले में कटआउट नहीं दिया गया है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3osHWxO

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट