नई दिल्ली Airtel ने नवंबर 2020 में 43 लाख नए मोबाइल ग्राहक बनाए हैं। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया () के लेटेस्ट डेटा से यह खुलासा हुआ है। टेलिकॉम ऑपरेटर ने नए सब्सक्राइबर के मामले में को पीछे छोड़ दिया है। Vi (वोडाफोन आइडिया) और भारत संचार निगम लिमिटेड () ने नवंबर में अपने ग्राहक खो दिए। बता दें कि यह लगातार चौथा महीना है जब ने नए मोबाइल सब्सक्राइबर्स के मामले में पहला नंबर हासिल किया है। ट्राई द्वारा जारी किए गए 30 नवंबर, 2020 के डेटा से पता चलता है कि एयरटेल ने नवंबर में 4.3 मिलियन (43 लाख) मोबाइल सब्सक्राइबर जोड़े। अब एयरटेल के पास कुल 334.65 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो गए हैं और मार्केट में हिस्सेदारी 28.97 प्रतिशत है। अक्टूबर, 2020 के डेटा से तुलना करें तो कंपनी ने 1.3 फीसदी की ग्रोथ हासिल की। ने नवंबर में 1.3 मिलियन (करीब 13 लाख) मोबाइल सब्सक्राइबर जोड़े। अक्टूबर, 2020 की तुलना में कंपनी ने 0.48 फीसदी की ग्रोथ हासिल की। हालांकि, जियो के पास कुल 408.29 मिलियन वायरलेस सब्सक्राइबर्स है और कंपनी का मार्केट शेयर 35.34 फीसदी है। वहीं बात करें बीएसएनएल की तो सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने 18,357 ग्राहक जबकि Vi ने 2.89 मिलियन (करीब 28 लाख) सब्सक्राइबर्स नवंबर, 2020 में गंवाए। 30 नवंबर, 2020 तक बीएसएनएल के पास 118.86 मिलियन ग्राहक थे और कंपनी का मार्केट शेयर 10.3 फीसदी रहा। वहीं Vi के पास 25.1 फीसदी मार्केट शेयर के साथ 289.94 मिलियन सब्सक्राइबर्स थे। TRAI ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भारत में अक्टूबर के बाद से नवंबर 2020 के आखिर तक 1,151.81 मिलियन वायरलेस सब्सक्राइबर्स बढ़े। इसके अलावा, एयरटेल के पास सबसे ज्यादा एक्टिव वायरलेस सब्सक्राइबर्स 96.63 फीसदी रहे। एक्टिव वायरलेस सब्सक्राइबर्स की बात करें तो जियो के पास 79.55 फीसदी, Vi के पास 89.01 फीसदी और बीएसएनएल के पास 51.72 फीसदी मार्केट शेयर है। कुल मिलाकर यानी वायरलेस और वायर्ड सर्विसेज को एक साथ रखें तो जियो के पास सबसे ज्यादा 55.27 प्रतिशत मार्केट शेयर है। इसके बाद एयरटेल 23.51 फीसदी, Vi 16.30 फीसदी और बीएसएनएल के पास 3.52 फीसदी मार्केट शेयर नवंबर 2020 में रहा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3teNG1V
0 Comments