भारत में हुई 5G की शुरुआत, Airtel और Jio यूजर्स जरूर पढ़ें यह खबर

भारतीय नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी और ने देश में 5जी नेटवर्क के लिए रास्ता साफ किया है। हाल ही में Airtel ने घोषणा की है कि उसने हैदराबाद में एक कमर्शियल नेटवर्क पर लाइव 5 जी सर्विस देने वाली पहली टेलिकॉम कंपनी बन गई है। वहीं Jio ने कहा था कि वह 2021 की दूसरी छमाही में देश में सर्विस उपलब्ध करवाएगी। हालांकि, मार्च 2021 के लिए स्पेक्ट्रम ऑक्शन के बाद चीजें ज्यादा साफ हुईं। एयरटेल के CEO गोपाल विटाल और मुकेश अंबानी ने इस खुलासा किया था कि जल्द ही देश में 5जी की सर्विस आएंगी। Airtel ने गुरुवार को बताया कि देश में कंपनी का 5जी नेटवर्क पूरी तरह से तैयार है। यह देश की पहली कंपनी है जिसने अपने 5जी नेटवर्क सर्विस को हैदराबाद शहर में पूरी तरह से जांच के बाद कमर्शियल नेटवर्क के लिए लाइव कर दिया है। एयरटेल ने बताया कि उसने अपनी तरह का पहला डायनामिक स्पेक्ट्रम शेयरिंग का उपयोग किया है। और उसी स्पेक्ट्रम ब्लॉक में जीG और जीG को एक साथ ऑपरेट किया है। तैयार किया गया नेटवर्क रेडियो, कोर और ट्रांसपोर्ट डोमेन में एयरटेल के नेटवर्क की 5 जी स्पीड को बढ़ाता है। क्या 5G हैंडसेट वाले यूज कर सकते हैं 5G: 5G हैंडसेट वाले यूजर्स हैदराबाद में 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। शहर में 5 जी नेटवर्क स्पेक्ट्रम और सरकार की मंजूरी की उपलब्धता के बाद ही नागरिकों के लिए उपलब्ध होगा। Airtel एक ही स्पेक्ट्रम ब्लॉक के अंदर 5 जी और 4 जी को ऑपरेट कर सकता है। अगले कुछ महीनों में भारत में उपलब्ध 5 जी स्मार्टफोन्स में एयरटेल का 5 जी इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। आगे Airtel ने बताया कि कंपनी ने अपनी स्पेक्ट्रम शेयरिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया और अब अपनी मौजूदा टेक्नोलॉजी स्पेक्ट्रम पर 5G का इस्तेमाल कर रही है। एयरटेल के यूजर्स सिर्फ मौजूदा नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर पर नॉर्मल सॉफ्टवेयर अपग्रेड के जरिए 5जी पर स्विच कर सकते हैं। एयरटेल ने बिना रेडियो एसेट्स और एंटेना में बदलाव के नेटवर्क को प्रोवाइड किया है। इसके साथ ही ऑपरेशनल कॉस्ट में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन 5जी सर्विस ज्यादा तेज हुई है। यूजर्स को नेटवर्क हाई-बैंड की जगह मिड-बैंड के साथ मिलेगा, क्योंकि उसमें कवरेज ज्यादा बेहतर है। मुकेश अंबानी ने दिसंबर 2020 में साफ किया था कि देश में 2021 की दूसरी छमाही में 5जी सर्विस उपलब्ध हो जाएंगी। यह देश में आत्म निर्भर भारत को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा था कि JIO देश में 5जी नेटवर्क लाने में सबसे आगे होगा। 2021 में भारत में 5G आने के बाद देश के नेटवर्क, हार्डवेयर और टेक्नोलॉजी में इजाफा होगा। हाल ही में जियो ने कहा कि टेस्टिंग में इसकी टेक्नोलॉजी ने 1Gbps स्पीड को पार किया था। Jio अपनी खुद की MIMO (मल्टीपल इनपुट मल्टीपल आउट पुट) टेक्नोलॉजी और 5जी का छोटे स्तर पर विकास कर रही है। इसी के साथ रिलायंस की डिजिटल आर्म IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) स्मार्ट होम सॉल्यूशंस और रिटेल, हेल्थ और एजुकेशन में सर्विस को लेकर काम कर रही है। जुलाई में अंबानी ने कहा था कि Jio ने अपनी 5G टेक्नोलॉजी तैयार की है जो कि तेजी से मोबाइल कनेक्टिविटी का सपोर्ट करती है। जब एक बार Jio का 5G सॉल्यूशन देश भर में साबित हो जाता है तो उसके बाद Jio दुनिया भर में 5G प्रदान करेगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3qZd21E

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट