नई दिल्ली धांसू कैमरा वाले स्मार्टफोन्स की कैटिगरी में एक नए डिवाइस की एंट्री होने वाली है। इस फोन का नाम है। खबरों की मानें तो यह फोन सैमसंग के 200MP वाले S5KGND कैमरा सेंसर के साथ आ सकता है। इस अपकमिंग फोन के बारे में यह जानकारी एक चाइनीज टिप्स्टर और कंपनी के एक अधिकारी ने वीबो को दी है। फोन में होगा स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट ZTE के एग्जिक्यूटिव की पोस्ट के अनुसार इस फोन में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मिलेगा। इस पोस्ट में Spectra 580 ISP का भी जिक्र किया गया है और यही 200 मेगापिक्सल के कैमरे को सपॉर्ट करता है। पोस्ट में यह भी कहा गया है कि फोन अंधेरे में जबर्दस्त फोटो क्लिक कर सकता है। साइज में 108MP सेंसर से होगा छोटा इसी बीच टिप्स्टर WHYLAB ने दावा किया है कि इस फोन में सैमसंग का 200 मेगापिक्सल वाला सेंसर लगेगा। यह सेंसर फिलहाल रिलीज नहीं हुआ है। सेंसर साइज के बारे में टिप्स्टर ने बताया कि यह मौजूदा 108 मेगापिक्सल वाले सेंसर से थोड़ा छोटा होगा। 120Hz रिफ्रेश रेट और 6.9 इंच का डिस्प्ले यह फोन दुनिया का पहला ऐसा फ्लैगशिप फोन होगा जो सेकंड जेनरेशन अंडर डिस्प्ले कैमरा के साथ आएगा। फोन में 1080 या 1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.9 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले की खास बात है कि यह 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपॉर्ट करेगा। फटॉग्रफी के लिए फोन में रियर में बिल्कुल नए तरह का फ्लैगशिप क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें कंपनी सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ 4700mAh से ज्यादा की बैटरी दे सकती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3t9rkPc
0 Comments