नई दिल्ली को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस लेटेस्ट फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दी गई है। ZTE Blade V2021 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 720 चिपसेट और 4000mAh बैटरी जैसी खूबियां हैं। जानते हैं इसकी कीमत व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ.. Blade V2021 5G: कीमत के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 11,200 रुपये) है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 1,399 चीनी युआन (करीब 15,700 रुपये) में आता है। हैंडसेट स्पेस ग्रे, फैंटेसी ब्लू और स्पेस सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। हैंडसेट की प्री-बुकिंग JD.com पर आज से शुरू हो गई है। ZTE Blade V2021 5G: स्पेसिफिकेशन्स ड्यूल-सिम वाला ज़ेडटीई ब्लेड वी2021 5जी ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड MiFavor 10 पर चलता है। इसमें 6.52 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 720 प्रोसेसर व 6 जीबी रैम है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ब्लेड वी2021 5जी में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर हैं। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। ज़ेडटीई के इस फोन को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। फोन का वज़न 188 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 165.9x75.8x8.9 मिलीमीटर है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3mD98tI
0 Comments