नई दिल्ली सीरीज यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने इस सीरीज के स्मार्टफोन्स के लिए लेटेस्ट Android 11 अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है। सैममोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी गैलेक्सी नोट 10, नोट 10+ और नोट 10+ 5G के लिए अपडेट रिलीज कर दिया है। 4G वेरियंट्स के लिए रिलीज किए गए अपडेट का फर्मवेयर वर्जन नंबर N97xFXXU6ETLL है। वहीं, 5G मॉडल को मिल रहे अपडेट का वर्जन नंबर N976BXXU6ETLL है। मिल रहा दिसंबर 2020 का सिक्यॉरिटी पैच अपडेट अभी कुछ यूरोपीय देशों के यूजर्स तक पहुंच रहा है। आने वाले कुछ दिनों में यह ग्लोबल यूजर्स तक पहुंच जाएगा। अपडेट की खास बात है कि इसके साथ कंपनी दिसंबर 2020 का सिक्यॉरिटी पैच भी दे रही है। सैमसंग दिसंबर की शुरुआत से ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को One UI 3.0 के साथ अपडेट कर रहा है। इसकी शुरुआत गैलेक्सी S20 सीरीज से हुई और अब यह साल 2020 के दूसरे डिवाइसेज को भी मिल रहा है। मिल रहे One UI 3.0 वाले भी फीचर गैलेक्सी नोट 10 सीरीज को मिल रहे अपडेट के बाद डिवाइस में कई नए फीचर जुड़ रहे हैं। इसमें कंपनी बबल्स (कन्वर्सेशन), मीडिया कंट्रोल, बेहतर परमिशन मैनेजमेंट और ऑर्गनाइज्ड नोटिफिकेशन जैसे अपडेटेड फीचर दे रही है। इसके साथ कंपनी इस अपडेट के साथ गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के डिवाइसेज को One UI 3.0 वाले फीचर्स भी दे रही है। शुरुआती बग के कारण रुका था रोलआउट सैमसंग ने अपने One UI 3.0 बीटा (ऐंड्रॉयड 11) की घोषणा इसी साल अगस्त में गैलेक्सी नोट सीरीज के लॉन्च के वक्त की थी। शुरुआती डिवेलपर बिल्ट के बाद यह गैलेक्सी नोट 10 के साथ ही दूसरे डिवाइसेज के लिए भी रिलीज कर दिया गया था, लेकिन इसे एक बड़े बग के कारण कुछ समय बाद ही रोकना पड़ा था।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/38S4FgO
0 Comments