Redmi Note 9T 5G बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट, अहम स्पेसिफिकेशन्स लीक

नई दिल्ली को मॉडल नंबर M2007J22G के साथ बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है। इस लिस्टिंग से के आने वाले स्मार्टफोन के अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। गौर करने वाली बात है कि हाल ही में रेडमी नोट 9T 5G को TUV Rheinland सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया था। लीक स्पेसिफिकेशन्स से संकेत मिलते हैं कि रेडमी नोट 9T 5G कंपनी के रेडमी नोट 9 5G का ही रीब्रैंडेड वेरियंट होगा। रेडमी नोट 9 5G को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। गीकबेंच लिस्टिंग को सबसे पहले टिप्स्टर @yabhishekhd ने ट्विटर पर सार्वजनिक किया। इस लिस्टिंग से हैंडसेट के प्रोसेसर, ऑपरेटिंग सिस्टम और बेंचमार्क स्कोर की जानकारी मिली है। रेडमी नोट 9टी 5G ने सिंगल-कोर में 598 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1760 स्कोर किया। Redmi Note 9T 5G के लीक स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो बेंचमार्किंग वेबसाइट से पता चला है कि फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U प्रोसेसर, 4GB रैम और ऐंड्रॉयड 10 जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। गौर करने वाली बात है कि रेडमी नोट 9 5G चीन में सिर्फ 6 जीबी रैम व 8 जीबी रैम वेरियंट में आता है। यानी रैम व स्टोरेज के मामले में रेडमी नोट 9T 5G में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। रेडमी नोट 9T 5G अगर रेडमी नोट 9 5G का रीब्रैंडेड वर्जन होता है तो इसमें 6.53 इंच फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, पंच-होल कटआउट, और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स हो सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। कैमरे की बात करें तो रेडमी नोट 9T में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर हो सकते हैं। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी दी जा सकती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2WZqDcs

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट