OPPO Reno5 5G और Reno5 Pro 5G की तस्वीरें लॉन्च से पहले आईं सामने, फीचर्स का खुलासा

नई दिल्ली और Reno5 Pro 5G स्मार्टफोन्स 10 दिसंबर को चीन में लॉन्च किए जा सकते हैं। लेकिन लॉन्च से पहले स्मार्टफोन्स को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। फोन्स को JD.com और Tmall रिटेलिंग प्लैटफॉर्म पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से रेनो 5 5G और रेनो5 प्रो 5G की ऑफिशल तस्वीरों से अहम स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन का खुलासा हुआ है। Reno5 5G और Reno5 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन्स रेनो5 5G और रेनो5 प्रो 5G की तस्वीरों से पता चलता है कि इन फोन्स को तीन रंगों में पेश किया जाएगा। हैंडसेट्स गैलेक्सी ड्रीम (ग्रेडियंट वाइट), ऑरोरा ब्लू और मूनलाइट नाइट (ब्लैक) कलर में आएंगे। दोनों स्मार्टफोन्स को 8GB रैम व 128GB स्टोरेज और 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा। अभी इन वेरियंट्स की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। रेनो5 5जी और रेनो5 प्रो 5जी की डिजाइन में इनके पिछली जेनरेशन मॉडल्स की झलक मिलती है। बैक पैनल पर एक रेक्टैंगल शेप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जो 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे से लेस है। फोन में आगे की तरफ पंच-होल डिजाइन के साथ एक फ्लैट स्क्रीन है। हैंडसेट में 6.43 इंच ओलेड स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। वहीं रेनो5 प्रो 5जी में पंच-होल स्क्रीन है जो कर्व्ड किनारों से लेस है। इस फोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच ओलेड स्क्रीन दी गई है। प्री-बुकिंग लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि दोनों फोन्स में Reno Glow 2.0 डिजाइन होगा। यह रेनो4 के रेनो ग्लो डिजाइन का नया वर्ज़न लगता है। दोनों फोन्स में 64वाट फास्ट चार्जिंग मिलेगी। लेटेस्ट रिपोर्ट्स से खुलासा हुआ था कि रेनो5 5G और रेनो5 प्रो 5G में क्रमशः स्नैपड्रैगन 765G और डाइमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर दिया जाएगा। बता दें कि चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA लिस्टिंग से खुलासा हुआ था कि दोनों फोन्स में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल सेकंडरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो व 2 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिए जाएंगे। वहीं सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का होगा। रेनो5 5जी में 4300mAh बैटरी हो सकती है। प्रो मॉडल में थोड़ी थी बड़ी यानी 4350mAh बैटरी होगी।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3g0ShOK

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट