वनप्लस के फ्लैगशिप फोन OnePlus 9 में होगा सबसे पावरफुल प्रोसेसर, खूबियां लीक

नई दिल्ली।चीन की प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस की अगली फ्लैगशिप फोन सीरीज से जुड़ीं जानकारियां सामने आने लगी हैं। खबरें आ रही हैं कि OnePlus 9 सीरीज के मोबाइल्स में सबसे पावरफुल Qualcomm Snapdragon 888 5G SoC Hexagon प्रोसेसर लगा होगा। इस 5जी फोन सीरीज में OnePlus 9 के साथ ही OnePlus 9 Pro, OnePlus 9 Ultra और OnePlus 9T जैसे स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। ये भी पढ़ें- ये खूबियां हो सकती हैं?वनप्लस अगले साल अप्रैल-जून महीने के दौरान वनप्लस 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है। इसकी बाकी खूबियों के बारे में जितनी जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक, वनप्लस की इस फ्लैगशिप सीरीज के मोबाइल्स के डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 144 हार्ट्ज हो सकते हैं। कंपनी इस फोन को 8GB और 12GB RAM वाले वेरियंट्स में लॉन्च कर सकती है। वहीं स्टोरेज के मामले में इसमें 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी के साथ ही एक टीबी तक के स्टोरज वनप्लस 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स में देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें- Dolby Atmos साउंड से लैसवनप्लस 9 सीरीज के मोबाइल्स की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इनमें 6.7 की डिस्प्ले लगी हो सकती हैं। इस सीरीज के फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी होगी। साथ ही ये फोन Dolby Atmos साउंड सिस्टम से लैस होंगे। वहीं कैमरे की बात करें तो इनमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर वाला क्वॉड कैमरा सेटअप होगा। आने वाले दिनों में वनप्लस 9 सीरीज से स्मार्टफोन्स से जुड़ीं और भी खूबियों के बारे में पता चल पाएगा। इन सबके बीच ये खबर भी आ रही है कि वनप्लस 9 सीरीज में OnePlus 9E स्मार्टफोन भी लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/36vTJpq

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट