
नई दिल्ली नोकिया का पॉप्युलर बजट स्मार्टफोन 1 हजार रुपये तक सस्ता हो गया है। कंपनी ने इस फोन के 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट को 500 रुपये और 3जीबी+32जीबी वाले वेरियंट को 1,000 रुपये सस्ता किया है। प्राइस कट के बाद 2जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 7,499 रुपये से घट कर 6,999 रुपये हो गई है। वहीं, 3जीबी रैम वाले वेरियंट को आप अब 8,999 रुपये की बजाय अब 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं। नोकिया C3 के स्पेसिफिकेशन्स फोन में 5.99 इंच का एचडी+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। ड्यूल नैनो सिम सपॉर्ट के साथ आने वाले इस फोन में ऐंड्रॉयड 10 ओएस दिया गया है। 3जीबी तक के रैम और 32जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में आपको Unisoc SC9863A SoC प्रोसेसर मिलता है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप 128जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फटॉग्रफी के लिए इस बजट स्मार्टफोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,040mAh की बैटरी लगी है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको 4G LTE, WiFi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/A-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी औप 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर मिलते हैं। रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में आपको डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन मिल जाता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3g15ibk
0 Comments