Motorola Capri Plus के स्पेसिफिकेशन्स लीक, गीकबेंच पर लिस्ट

नई दिल्ली स्मार्टफोन को लेकर पिछले कुछ समय से खबरें आ रही हैं। के इस फोन को भी कहा जा रहा है और अब इसे बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है। हैंडसेट को मॉडल नंबर Lenovo XT2129-3 नाम से लिस्ट किया गया है। बेंचमार्किंग वेबसाइट से इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का भी पता चला है। इसके अलावा एक मोटो फोन को यूएस फेडरल कमीशन (FCC) और जापान की TUV Rheinland सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, लेनोवो XT2129-3 कथित का ही एक वेरियंट है। इसने सिंगल-कोर में 306 जबकि मल्टी-कोर टेस्ट में 1,258 स्कोर किया। फोन को 4GB रैम व ऐंड्रॉयड 11 के साथ लिस्ट किया गया है। फोन में दिए जाने वाले क्वालकॉम प्रोसेसर के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, टिप्स्टर अभिषेक यादव के एक ट्वीट के मुताबिक, फोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया जा सकता है। मोटोरोला के एक फोन मॉडल नंबर XT2129-2 के साथ यूएस FCC साइट पर भी लिस्ट किया गया है। जापान की TUV Rheinland के हवाले से DealsNTech ने फोन की बैटरी व अडेप्टर को लेकर दावा किया है। इस फोन में 20वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मॉडल नंबर XT2129-2 वाला फोन और मॉडल नंबर XT2127-1 वाला फोन नाम से आएगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/37WQwQq

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट