असली FAU-G ऐप लॉन्च से पहले गूगल प्ले स्टोर से हटाए गए सभी नकली FAUG Apps

नई दिल्ली।चाइनीज ऐप PUBG पर बैन के बाद भारत में इस ऐप के देसी वर्जन बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा है और इसी कड़ी में देसी पबजी यानी FAU-G ऐप जल्द लॉन्च होने वाला है। लेकिन इस ऐप के लॉन्च से पहले ही Google Play Store पर FAUG और FAU-G नाम से कई नकली गेम ऐप आ गए थे, जिसे गूगल ने हटा दिया है। यह FAU-G ऐप डिवेलपर के लिए खुशखबरी है। अब इंतजार है तो इस गेम की लॉन्चिंग का। ये भी पढ़ें- गूगल का चला डंडादरअसल, कई फेक गेम डिवेलपर ने फेक फौजी गेम ऐप्स प्ले स्टोर पर डाल दिए थे और यूजर्स इसे असली समझकर डाउनलोड कर रहे थे, लेकिन उन्हें इसकी वजह से फोन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और इसे जुड़ीं कई शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिसके बाद अब गूगल ने कड़ी कार्रवाई करते हुए इन सारे फेक ऐप्स को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है। ऐसे में अगर आप अब FAUG या FAU-G नाम से ऐप सर्च करेंगे तो आपको कोई ऐप नहीं दिखाई देगा। ये भी पढ़ें- आखिरी स्टेज पर लॉन्च का कामभारत में पबजी का विकल्प बनाने की कोशिश में लगी FUA-G गेम ऐप डिवेलपर कंपनी Studio nCore ने बीते अक्टूबर में फौजी का टीजर जारी किया था, जिसके बाद से यूजर्स की प्रतिक्रिया देखने लायक है। बीते दिनों इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट कराया गया था। माना जा रहा था कि फौजी को नवंबर में भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा हो नहीं सका और फिलहाल इस गेम की लॉन्चिंग का काम आखिरी स्टेज पर है। ये भी पढ़ें- कैसा होगा फॉर्मेटआपको बता हूं कि फौजी के टीजर में भारत स्थित गलवान घाटी की डमी दिखाई गई थी, जहां देश के 8 फाइटिंग ग्रुप्स सीमा की रक्षा करते दिखते थे। यूजर्स को पबजी की तर्ज पर इस गेम में FAU-G कमांडोज की स्पेशल यूनिट से जुड़ना होता है और फिर हर स्टेज पर उनकी टक्कर दुश्मनों से होती हैं। यूजर्स इन स्पेशल कमांडोज के रूप में अपनी रक्षा करने के साथ ही दुश्मनों का भी सफाया करते हैं। पबजी बैन होने के बाद से इस तरह के गेम की भारी डिमांड थी, जिसके बाद अक्षय कुमार ने इस गेम की झलक लोगों को दिखाई और फिर ऐप डिवेलपर ने पबजी का देसी अवतार लोगों के सामने पेश करने का बीड़ा उठाया। ये भी पढ़ें-


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3mvcVJp

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट