नई दिल्ली पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन्स पूरी तरह से बदल गए हैं। शुरुआत में बैटरी लाइफ कुछ यूजर्स के लिए सबसे बड़ी टेंशन होती थी लेकिन अब स्मार्टफोन्स में फास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग और लॉन्ग लास्टिंग बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। यानी अगर आप ऐसा फोन चाहते हैं जो जल्दी चार्ज हो और जिसे आप देश में खरीद सकें, तो हम आपकी मदद करेंगे। आइये बताते हैं आपको बेस्ट फास्ट चार्जिंग फोन्स के बारे में... OnePlus 8T: 42,999 रुपये से शुरू वनप्लस 8T में 4500mAh बैटरी दी गई है जो Wrap Charge 65 टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 39 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। इस फोन में 6.55 इंच एमोलेड डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर जैसी खूबियां दी गई हैं। Realme 7 Pro:20,999 रुपये रियलमी 7 प्रो में 4500mAh बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में एक पूरे दिन तक आसानी से चल जाती है। रियलमी 7 प्रो बेस्ट फास्ट चार्जिंग फोन्स में एक है और यह 65वाट सुपरडार्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट करता है। फोन में 6.6 इंच डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रगन 720 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 6GB रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा में 5000mAh बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। यह दुनिया के पहले फ्लैगशिप फोन्स में से एक है जो 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ। यह फोन 45वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करता है। इसमें 6.9 इंच डिस्प्ले और एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर दिया गया है। Vivo V19: 24,990 रुपये वी19 में 4500mAh बैटरी दी गई है जो 33वाट फ्लैश चार्ज 2.0 चार्जिंग सपॉर्ट करती है। डिवाइस में 6.9 इंच डिस्प्ले और एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर भी मौजूद है। Mi 10 5G: 44,999 रुपये मी 10 5G में बेहतरीन फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन है। यह 4500mAh बैटरी के साथ आता है जो 30वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। मी 10 5G 30वाट वायरलेस फास्ट चार्जिंग भी सपॉर्ट करता है। इसमें सैमसंग का एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर और 6.9 इंच स्क्रीन दी गई है। Oppo Reno4 Pro: 34,990 रुपये रेनो 4 प्रो में 4000mAh बैटरी दी गई है और यह 65वाट चार्जिंग सपॉर्ट करता है। फोन में 6.9 इंच स्क्रीन और एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर मौजूद है। iQOO 3 5G iQOO 3 5G स्मार्टफोन में 4400mAh बैटरी दी गई है जो 55वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। हैंडसेट की बैटरी सामान्य इस्तेमाल के साथ एक पूरे दिन तक चल जाती है। फोन के एक घंटे में फुल चार्ज होने का दावा किया गया है। हैंडसेट में 6.9 इंच स्क्रीन और एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर दिया गया है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2L6UEo0
0 Comments