Best of 2020: 25 हजार रुपये की रेंज में आने वाले इस साल के टॉप 3 स्मार्टफोन

नई दिल्ली नया स्मार्टफोन लेते वक्त यूजर्स सबसे पहले उसमें दिए गए कैमरा स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं। हर यूजर चाहता है कि उसका स्मार्टफोन शानदार फोटो क्लिक करे। इस साल दमदार कैमरा स्पेसिफिकेशन्स वाले कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। तो आइए जानते हैं 25 हजार रुपये की रेंज में आने वाले इस साल के टॉप 3 स्मार्टफोन्स के बारे में जो बेहतरीन कैमरा और दमदार स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करते हैं। रियलमी X3 सुपरजूम 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 23,999 रुपये है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में चार रियर कैमरे मिलते हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप, एक 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन के कैमरे की खास बात है कि यह 60x सुपरजूम के साथ आता है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.57 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 120Hz है। 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर लगा है। सैमसंग गैलेक्सी M51 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्च पर 24,879 रुपये है। फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। ऐंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में आपको 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और दो 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। फोन की एक और खास बात है कि यह 7000mAh की बैटरी के साथ आता है। ओप्पो रेनो3 प्रो 24,990 रुपये की कीमत वाला यह फोन शानदार कैमरा स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। फोन के रियर में चार रियर कैमरे लगे हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल, एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कामरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 44 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का ड्यूल पंच होल फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में आपको 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो P95 चिपसेट मिलेगा। फोन में 4025mAh की बैटरी लगी है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/34UfE8w

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट