Airtel vs Jio vs BSNL vs Excitel: जानें, 500 रुपये से कम में किसका बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान बेस्ट

नई दिल्ली टेलिकॉम कंपनियों ने इस साल अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स में काफी बदलाव किए। लॉकडाउन के कारण शुरू हुए वर्क फ्रॉम होम में यूजर्स को डेटा की कमी न हो, इसके लिए कंपनियों ने पुराने प्लान्स को रिवाइज करने के साथ कई ऑफर भी लॉन्च किए। यूजर्स की बात करें तो उन्हें कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट ऑफर करने वाले ब्रॉडबैंड प्लान्स पसंद आते हैं। कंपनियां भी इस बात को समझती हैं और यही कारण है कि इस वक्त मार्केट में 500 रुपये से कम के भी कई शानदार प्लान मौजूद हैं। आइए जानते हैं इन्हीं प्लान्स के बारे में। एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर का 499 रुपये वाला प्लान एयरटेल के इस प्लान में 40Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है। प्लान की खास बात है कि यह अनलिमिटेड इंटरनेट के साथ आता है। प्लान के सब्सक्राइबर देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। प्लान में कंपनी एयरटेल एक्सट्रीम ऐप और विंक म्यूजिक के साथ कई पॉप्युलर ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। बीएसएनएल का 499 रुपये वाला प्लान बीएसएनएल के इस प्लान का पूरा नाम BSNL Bharat Fibre 100GB CUL है। प्लान में कंपनी 20Mbps की स्पीड से कुल 100GB डेटा ऑफर कर रही है। डाउनलोड के लिए इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलता है। प्लान की एक और खास बात है कि इसके सब्सक्राइबर्स देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल कर सकते हैं। रिलायंस जियो फाइबर का 399 रुपये का प्लान जियो के इस प्लान में 30Mbps की इंटरनेट स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान में देश भर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। एक्साइटेल का 399 रुपये वाला प्लान के 399 रुपये वाले प्लान का ऐनुअल सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को 100Mbps की स्पीड मिलती है। कंपनी इस प्लान को 1 दिसंबर 2020 से ऑफर कर रही है। यह प्लान अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3hvDrk1

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट